एक पिता की अहमियत एक बच्चे की जिंदगी में सबसे ज्यादा होती है। भले ही बच्चे मां से ज्यादा कनेक्ट हो मगर एक पिता का साया हमेशा जरूरी होता है। पिता के प्यार और स्नेह को बताने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।
इस साल फादर्स डे 21 जून को मनाया जाएगा। वैसे तो पिता के प्यार की कोई कीमत नहीं चुकाई जा सकती मगर उनके प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद कहा जा सकता है। इसके लिए आप कुछ दिल छू जाने वाली शायरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीचे दी गई शायरियों से आप अपने पिता का धन्यवाद कर सकते हैं-
1) पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,पिता के साथ से हर राह आसान होती हैHappy Father's Day
2) अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की खुदा भी वो है , और तक़दीर भी वो है !!Happy Father's Day
4) मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैछोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत हैमार डालती ये दुनिया कब की हमेलेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत हैHappy Father's Day
5) बात दिल की जान ले जो,आंखों से दर्द पहचान ले जो,दर्द हो चाहे हो हु खुशी,आंसुओं की पहचान करले जो,वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिएHappy Father's Day
6) गर मैं रास्ता भटक जाऊं,मुझे फिर राह दिखाना,आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वालाHappy Father's Day
8) पापा का आशीष बनाता है,बच्चे का जीवन सुखदाई,पर बच्चे भूल ही जाते हैं,यह कैसी आँधी है आईHappy Father's Day
9) हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा,जब मे रुठ जाती हूँ,तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा,गुडिया हु मे पापा की,ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापाHappy Father's Day
10) एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,और निस्वार्थ प्यार करते हैंHappy Father's Day