हर पति को करना चाहिए ये 7 काम, जिंदगी भर उन पर लट्टू रहेंगी उनकी वाइफ

By मेघना वर्मा | Updated: December 30, 2019 11:06 IST2019-12-30T11:06:40+5:302019-12-30T11:06:40+5:30

हर इंसान की अपनी अलग पर्सनालिटी होती है। हर आदमी की अपनी अलग आदत होती है। इस बात को समझें और अपनी वाइफ की बात-बात पर गलतियां निकालना बंद करें।

every husband should do yhese things for your wife in hindi | हर पति को करना चाहिए ये 7 काम, जिंदगी भर उन पर लट्टू रहेंगी उनकी वाइफ

हर पति को करना चाहिए ये 7 काम, जिंदगी भर उन पर लट्टू रहेंगी उनकी वाइफ

Highlightsजरूरी नहीं की सरप्राइज गिफ्ट हमेशा कोई बड़ा गिफ्ट ही हो।आप कभी-कभी ऐसा भी कर सकते हैं कि अपनी वाइफ के लिए प्यार भरे नोट्स छोड़ जाएं।

हसबैंड और वाइफ का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें प्यार भी होती है और तकरारा भी। जिसमें छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा जाता है और बड़ी से बड़ी गलतियों को माफ किया जाता है। पति-पत्नी के रिश्ते में दोनों ही एक-दूसरे को खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं। खासकर पति अपने पत्नी का दिल जीतना चाहते हैं। 

आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजे बताने जा रहे है जिन्हें आपको जरूर करना चाहिए। ऐसी चीजों को करके आप अपने पत्नी का दिल जीत सकती हैं। ये आदतें कुछ बहुत बड़ी नहीं हैं बस कुछ आसान से टिप्स अपनाकर आप अपने साथी को खुश रख सकते हैं। 

आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम जिन्हें आपको जरूर करना चाहिए।

1. आई लव यू

आपके ये तीन जादूई शब्द कमाल कर सकते हैं। अपनी पत्नी से कहे जाने वाले इन तीन शब्दों की अहमियत आपको पता होगी। आप भी अपनी वाइफ से ये तीन शब्द जरूर कहें। इसका असर आपकी लव लाइफ पर जरूर पड़ेगा।

2. सरप्राइज से बढ़ेगा प्यार

जरूरी नहीं की सरप्राइज गिफ्ट हमेशा कोई बड़ा गिफ्ट ही हो। आप अपने पार्टनर के लिए कोई छोटा सा गिफ्ट भी लेकर उन्हें खुश रख सकते हैं। लड़कियां बहुत भावुक होती हैं और आपका ये सरप्राइज उन्हें बहुत पसंद आएगा।

3. प्यार भरे नोट

आप कभी-कभी ऐसा भी कर सकते हैं कि अपनी वाइफ के लिए प्यार भरे नोट्स छोड़ जाएं। या उनके ऑफिस बैग में प्यार से लिखी दो लाइन उनके लिए नोट बनाकर रख दें। ताकि जब ऑफिस में वो उन्हें पढ़ें तो खुश हो जाए। आपकी ये आदत आपकी वाइफ को खुश कर देगी।

4. शिकायत ना करें

हर इंसान की अपनी अलग पर्सनालिटी होती है। हर आदमी की अपनी अलग आदत होती है। इस बात को समझें और अपनी वाइफ की बात-बात पर गलतियां निकालना बंद करें। छोटी-छोटी बातों पर टोके नहीं बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं।

5. कुछ स्पेशल हो जाए

जब भी आपके ऑफिस का ऑफ हो आप अपनी वाइफ को घर के काम से छुट्टी दें दे और उनके लिए कुछ स्पेशल बनाएं। ये आपकी वाइफ को इम्प्रेस कर देगा और उनका प्यार आपके लिए और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

6. बिस्तर लगाएं

जरूरी नहीं कि सुबह उठने के बाद या रात को सोने से पहले वाइफ ही बिस्तर लगाए। कभी-कभी ये काम आप करें। साथ ही छोटे-मोटे घरेलू काम करके भी आप उनका दिल जीत सकते हैं साथ ही उनके साथ और ज्यादा वक्त भी बिता सकते हैं।

7. मॉर्निंग हग है जरूरी

आपकी एक प्यार भरी झप्पी आप दोनों के ही मूड को बना सकती है। इसलिए सुबह उठने के बाद एक-दूसरे के गले जरूर लगें। आपका ये प्यार भरा हग आपका और उनका दोनों का ही दिन बना देगा।

Web Title: every husband should do yhese things for your wife in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे