ओरल सेक्स के दौरान नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें, पार्टनर का मूड हो सकता है खराब
By मेघना वर्मा | Updated: January 4, 2018 16:46 IST2018-01-04T16:24:54+5:302018-01-04T16:46:57+5:30
ओरल सेक्स या ब्लो जॉब के दौरान पुरुषों की कुछ हरकतें और कही गई बातें दोनों पार्टनर का मूड खराब कर सकती हैं।

ओरल सेक्स के दौरान नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें, पार्टनर का मूड हो सकता है खराब
महिलाओं और ब्लो जॉब के संदर्भ में अक्सर यह कहा जाता है कि महिलाओं को ब्लो जॉब देना पसंद नहीं होता है। लेकिन वहीं यह कुछ महिलाओं की पसंद में भी शामिल है। ये अक्सर वे महिलाएं होती हैं जिन्हें शारीरिक संबंध बनाते समय एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद होता है और जो पार्टनर की संतुष्टी का भी ख्याल रखती हैं।
खैर मुद्दा यहां पार्टनर की संतुष्टी का नहीं है, बल्कि हम यहां महिलाओं की ब्लो जॉब संबंधी कुछ परेशानियां बताने जा रहे हैं। कुछ महिलाओं के अनुसार ब्लो जॉब लेते हुए अक्सर पुरुष कुछ ऐसी हरकतें या बातें कर जाते हैं जिससे दोनों का ही मूड खराब हो जाता है। आप भी अगर ब्लो जॉब लेते समय अपना और अपने पार्टनर का मूड नहीं खराब करना चाहते तो नीचे दी हुई बातों को बोलने से बचें।
जमीन पर बैठने के लिए फोर्स ना करें
ब्लो जॉब लेते समय अपनी पार्टनर को फ्लोर पर या जमीन पर बैठने को ना कहें, हो सकता है आपकी ये बात सामने वाले को पसंद ना आए और आप दोनों का ही मूड खराब हो जाए। ऐसा मोमेंट एंज्वॉय करते समय आप दोनों ही कम्फर्ट जोन में हों यह बहुत जरूरी है।
अपने प्राइवेट पार्ट को ना रखें गंदा
शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय यह जरूरी है कि आप अपने शरीर और उसके अंदरूनी हिस्से को साफ रखें। ब्लो जॉब लेने वाले पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट को शेव करना ना भूलें और साथ ही साथ इसकी पारस्पर साफ सफाई का भी ध्यान रखें।
लागातार बोलते रहने की कोई जरूरत नहीं
ब्लो जॉब के दौरान जरूरी नहीं कि आप बातें करते रहें। साइलेंस को तोड़ने के लिए आप सॉफ्ट म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका और आपके पार्टनर का मूड भी अच्छा बना रहेगा।
किसी भी सेक्स पोजीशन के लिए ना दें कोई सलाह
अपने पार्टनर को ब्लो जॉब के समय किसी भी सेक्स पोजीशन में जाने के लिए ना कहें। हो सकता है आपकी ये सलाह आपके पार्टनर को जबरदस्ती लगे और आप दोनों का ही मूड खराब हो जाए।
ब्लो जॉब देने के लिए ना करें फोर्स
अब यह एक ऐसी सलाह है जिसको हमेशा फॉलो करना चाहिए, ताकि आपकी सेक्स लाइफ पर कोई बुरा असर ना पड़े। अगर आपकी फीमेल पार्टनर ब्लो जॉब पसंद नहीं करती है तो उसे कभी भी फोर्स ना करें। अपनी इच्छा के लिए आप पहली बार उसे पूछ जरूर सकते हैं लेकिन उसे फोर्स ना करें।