23 सितंबर दिन रविवार को नेशनल डॉटर डे मनाया जाएगा। यह दिन माता-पिता का अपनी बेटी के पार्टी प्यार दर्शाने का दिन होता है। तो अगर आप भी अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं तो इस डॉटर डे उसे कुछ बढ़िया गिफ्ट देकर उसकी खुशी कई गुना बढ़ा दें। लेकिन कम समय और कम बजट में भी आप उसे क्या दें, आइए आपको बताते हैं 5 आइटम्स:
1. बैग
आपकी बेटी स्कूल में है या कॉलेज या फिर उसकी शादी हो गई है, हर लड़की को बैग पसंद होते हैं। जरूरत हो या ना हो, लेकिन लड़कियों को बैग का कलेक्शन पसंद होता है। तो उसकी पसंद के हिसाब से आप एक बैग ले लें।
2. एक्सेसरीज
कान के लिए ईयरिंग्स या फिर ब्रेसलेट, ऐसी कोई फैशन एक्सेसरीज आपको आसानी से मिल भी जाएगी और ये हर बजट में भी आती है। आप चाहें तो महंगे से महंगे या सस्ते, किसी भी तरह की रेंज में जाकर एक्सेसरीज खरीद सकते हैं।
3. कॉस्मेटिक आइटम
अगर मुमकिन है तो आप अपनी बेटी के लिए कॉस्मेटिक आइटम भी ले सकते हैं। अगर आपको पता है कि उसे क्या पसंद आएगा तो आप उस हिसाब से लिपस्टिक, आईलाइनर, कोई क्रीम या मॉइस्चराइजर ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Daughters Day: अपनी प्यारी बिटिया को भेजें चाशनी से भी मीठे ये मैसेज, खुशी से खिल जाएगा उसका चेहरा
4. हॉलिडे पैकेज
अगर आपका बजट बड़ा है तो आप अपनी बेटी को एक हॉलिडे पैकेज गिफ्ट करें। सितंबर और अक्टूबर भारत के हर कोने में मौसम अच्छा होता है। आप चाहें तो पूरी फॅमिली या फिर अपनी बेटी को सोलो ट्रिप के लिए टिकट्स गिफ्ट करें। खुशी के मारे झूम उठेगी वो।
5. मूवी टिकट
बेटी के साथ मूवी देखने जाएं या फिर उसे 2-3 मूवी टिकट लाकर दें ताकि वो अपने दोस्तों के साथ जाकर मूवी एन्जॉय करे। यह गिफ्ट भले ही उसके पास ना रहे लेकिन उसकी यादों में हमेशा उसके साथ रहेगा।