कोरोना के बीच ये 5 डेटिंग टिप्स आएंगे काम, रोमांस में नहीं आएगी कमी
By मेघना वर्मा | Updated: March 21, 2020 06:54 IST2020-03-21T06:54:24+5:302020-03-21T06:54:24+5:30
दो प्यार करने वालों के बीच इस सोशल डिस्टेंसिंग से दूरी आ रही है। मिलने-जुलने में दिक्कत आ रही है।

कोरोना के बीच ये 5 डेटिंग टिप्स आएंगे काम, रोमांस में नहीं आएगी कमी
कोरोना का कहर इस समय पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। धीरे-धीरे कर करे देश में भी ये अपने पैर पसार रहा है। लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार की ओर से इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि लोग कहीं बाहर ना निकलें, किसी भी पब्लिक प्लेस पर ना जाएं। ऐसे में लोगों के रूटीन में काफी दिक्कत आ रही है।
खासकर दो प्यार करने वालों के बीच इस सोशल डिस्टेंसिंग से दूरी आ रही है। मिलने-जुलने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर के साथ डेट कर सकते हैं।
आप भी इन डेटिंग टिप्स को कर सकते हैं फॉलो-
1. वीडियो कॉल करें
आप अपने नए प्यार से मिल नहीं सकते पर उनसे वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। दिन में 2 बार फ़ोन हो जाने के बाद दोपहर के वक्त आप उन्हें वीडियो कॉल कर सकते हैं।
2. करते रहे कॉल
उन्हें दिन में कॉल करके अपने प्यार से भी बात कर सकते हैं। आप उन्हें गुड मॉर्निंग व गुड नाईट कहने के लिए जरूर फ़ोन करें। मगर ध्यान रहे की आप उनसे थोड़ी ही बात करें मगर अच्छी करें।
3. ऑनलाइन गेम्स खेलें
अगर आप उनके साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। अपने पार्टनर के साथ ऑनलाइन गेम जरूर खेलें। आप दोनों एक ही बार में बहुत सारा मजा भी कर सकते हैं।
4. थोड़ा रहें बिजी
अब हर वक्त आप उन्हें कॉल करती रहेंगी तो वो आपसे बोर भी हो सकते है। इसलिए थोड़ा बिजी रहें और उन्हें थोड़ी स्पेस दें।
5. वीडियो सेंड करें
आप उन्हें छोटे-छोटे प्यारे वीडियोज भी सेंड कर सकते हैं। चाहें तो इस वीडियो में उनसे प्यार का इजहार भी कर सकते हैं। जैसे ही वीडियो सेंड हो जाए उनसे प्यार का इजहार करें।



