Dating Tips: डेटिंग ऐप्स पर पार्टनर ढूंढते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 4, 2022 14:36 IST2022-06-04T14:35:30+5:302022-06-04T14:36:47+5:30
डेटिंग ऐप्स पर किसी प्रोफाइल के रियल या फेक होने का पता आसानी से नहीं पता चलता है। ऐसे में यह बात जरूर ध्यान रखें कि आप जिस इंसान ऐप्स या सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं वो फेक तो नहीं!

Dating Tips: डेटिंग ऐप्स पर पार्टनर ढूंढते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत
Dating Tips: आजकल टेक्नोलॉजी के दौर में पार्टनर ढूंढने के लिए लोग सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। यही पर उनके प्यार की तलाश शुरू होती है और यहीं पर खत्म होती है। लेकिन डेटिंग ऐप्स पर अकाउंट बनाते वक्त और अपनी फिलिंग्स को शेयर करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए। हम अपनी इस खबर में आपको जरूरी कुछ बातें बता रहे हैं।
फेक यूजर्स या अकाउंट से बचें
डेटिंग ऐप्स पर किसी प्रोफाइल के रियल या फेक होने का पता आसानी से नहीं पता चलता है। ऐसे में यह बात जरूर ध्यान रखें कि आप जिस इंसान ऐप्स या सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं वो फेक तो नहीं! आप इसके लिए सामने वाले यूजर के बाकी प्रोफाइल्स जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम की खोजबीन कर सकते हैं। एक बार जब कंफर्म हो जाए कि वह रियल है, तभी बात आगे बढ़ाएं।
फोन नंबर देने से बचें
जिस तरह अपना ऐड्रस देने से पहले आपको सोचना चाहिए उसी तरह अपना कॉन्टैक्ट नंबर डेटिंग ऐप्स या सोशल मीडिया पर ना दें। अगर आपका कॉन्टैक्ट किसी ऐसे इंसान के हाथ में लग गया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अनजान लोग आपका नंबर शेयर कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
एड्रेस शेयर न करें
भूल कर भी सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर अपना एड्रेस शेयर न करें। डेटिंग ऐप्स पर अपना ऐड्रस शेयर करना बड़ी गलती हो सकती है। कोशिश करें कि पहले उस शक्स से बाहर कहीं मिल लें और उसे पहचान लें। अपनी पर्सनल डिटेल्स देनें से पहले उस इंसान के बारे में जान लें। कहीं ऐसा न हो कि किसी अनजान को ऐड्रस शेयर कर आप किसी आफत को घर बुला रहे हैं।
सिर्फ अपनी ओरिजिनल इमेज ही शेयर करें
डेटिंग ऐप्स पर अपनी ओरिजिनल इमेज ही शेयर करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप कोई इमेज शेयर कर रहे हैं तो वो सिर्फ आपकी हो। उस तस्वीर में आपके अलावा कोई दूसरा इंसान उसमें न दिखे। सबसे जरूरी बात कि डेटिंग ऐप्स पर फेक तस्वीरें काफी शेयर होती है, इससे बचें।