Dating Tips: पहली डेट पर उनसे कभी ना पूछें ये 3 साधारण से सवाल, बनते-बनते बिगड़ जाएगी बात
By मेघना वर्मा | Updated: January 3, 2020 10:33 IST2020-01-03T10:33:18+5:302020-01-03T10:33:18+5:30
कई बार आप अपनी पहली डेट पर कुछ ऐसी मिस्टेक कर जाते हैं जिससे आपका बनता-बनता काम भी बिगड़ जाता है। पार्टनर को इम्प्रेस करने के चक्कर में कई बार गलत चीजें भी बोल जाते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपने जीवनसाथी की तलाश बहुत सारे ऐप्स के जरिए करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपनी डेट को ना सिर्फ तलाशते हैं बल्कि उनके साथ डेट पर जाते हैं और अपने लिए एक कम्पैनियन पार्टनर की तलाश भी करते हैं। अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी पहली डेट पर जा रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं।
कई बार आप अपनी पहली डेट पर कुछ ऐसी मिस्टेक कर जाते हैं जिससे आपका बनता-बनता काम भी बिगड़ जाता है। पार्टनर को इम्प्रेस करने के चक्कर में कई बार गलत चीजें भी बोल जाते हैं। वैसे तो किसी से मिलकर उससे बात करने का कोई पर्टिकुलर नियम नहीं है लेकिन अगर आप भी पहली बार डेट पर जाने वाले हैं तो सामने वाले से कुछ सवालों को करना आपके लिए गलत साबित हो सकता है।
आज हम आपको वहीं सवाल बताने जा रहे हैं जिन्हें पहली बार डेट के दौरान आपको नहीं पूछना चाहिए।
1. कहां थी तुम? कब से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं।
डेटिंग का सबसे पहला रूल तो ये है कि आप किसी भी तरह वेन्यू पर लेट ना पहुंचे। लेकिन अगर आपका सामने वाला पार्टनर लेट आया है तो इसका ये मलतब बिल्कुल नहीं कि आप उनसे ये सवाल करें। पहली डेट पर ये सवाल करके ही आप अपनी छवि चीप फ्लर्ट जैसी बना लेंगे। इस तरह के सवाल किसी मैच्योरिटी की निशानी नहीं हैं। अगर आप किसी का इंतजार कर भी रहे हैं तो उसे पहली ही बार में जताने की जरूरत नहीं है।
2. जल्द शादी करने के बारे में सोच रही हो?
पहली डेट में अक्सर लोग ये बेवकूफी कर बैठते हैं। शादी का फैसला किसी के लिए भी बहुत बड़ा होता है। लोग इसके लिए सालों सोचते हैं खुद को प्रिपेयर करते हैं तब जाकर शादी के बारे में कोई फैसला लेते हैं। अगर आप भी अपनी छवि सामने वाले पर पॉजिटिव वे में डालना चाहते हैं तो भूलकर भी उनसे पहली ही डेट में शादी की बात ना करें।
3. पहले किसी के साथ रिलेशनशिप में थे?
ये सवाल भी ज्यादातर लोग पहली ही डेट में पूछ लेते हैं। आपको ये समझना होगा कि आप किसी से पहली बार मिलने जा रहे हैं। ऐसे में आपका ये सवाल उनके बहुत पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ हो सकता है जो उनको आहत भी कर सकते हैं। आप किसी से पहली मुलाकात में उसका इतिहास नहीं जान सकते। हां ये सवाल आपके रिश्ते में अहमियत रखता है मगर तब जब आप उनके और करीब आ जाएं।


