Happy Holi: सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, इन गुदगुदाने वाले मैसेज और SMS से दें होली की बधाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 15:10 IST2020-03-09T15:10:10+5:302020-03-09T15:10:10+5:30
कई लोग होली के लिए अपने पसंदीदा रंग भी खरदीते हैं। कई तो गुलाल से ही होली खेलते हैं।

Happy Holi: सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, इन गुदगुदाने वाले मैसेज और SMS से दें होली की बधाई
Highlights9 मार्च को होलिका दहन वाले दिन पूरा देश तैयारियों में बिजी है।होली से सुबह से ही मैसेज को सिलसिला शुरू हो जाता है।
रंगों का त्योहार होली कल यानी 10 मार्च को पूरे देश में मनाया जाएगा। 9 मार्च को होलिका दहन वाले दिन पूरा देश तैयारियों में बिजी है। कहीं घर में पापड़ और गोझिया बन रही है तो कहीं रंग और पिचकारियां खरीदे जा रहे हैं।
होली खेलना और रंग लगाना किसे पसंद नहीं है। कई लोग होली के लिए अपने पसंदीदा रंग भी खरदीते हैं। कई तो गुलाल से ही होली खेलते हैं। होली से सुबह से ही मैसेज को सिलसिला शुरू हो जाता है। लोग अपने रिश्तेदारों को होली की बधाई देने लगते हैं।
आप भी नीचे दिए गए संदेश और मैसेज से रिश्तेदारों से बधाई दे सकते हैं-


