Happy Holi: सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, इन गुदगुदाने वाले मैसेज और SMS से दें होली की बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 15:10 IST2020-03-09T15:10:10+5:302020-03-09T15:10:10+5:30

कई लोग होली के लिए अपने पसंदीदा रंग भी खरदीते हैं। कई तो गुलाल से ही होली खेलते हैं।

date time significance how to celebrate holi, shubh muhurat, holi 2020 | Happy Holi: सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, इन गुदगुदाने वाले मैसेज और SMS से दें होली की बधाई

Happy Holi: सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, इन गुदगुदाने वाले मैसेज और SMS से दें होली की बधाई

Highlights9 मार्च को होलिका दहन वाले दिन पूरा देश तैयारियों में बिजी है।होली से सुबह से ही मैसेज को सिलसिला शुरू हो जाता है।

रंगों का त्योहार होली कल यानी 10 मार्च को पूरे देश में मनाया जाएगा। 9 मार्च को होलिका दहन वाले दिन पूरा देश तैयारियों में बिजी है। कहीं घर में पापड़ और गोझिया बन रही है तो कहीं रंग और पिचकारियां खरीदे जा रहे हैं। 

होली खेलना और रंग लगाना किसे पसंद नहीं है। कई लोग होली के लिए अपने पसंदीदा रंग भी खरदीते हैं। कई तो गुलाल से ही होली खेलते हैं। होली से सुबह से ही मैसेज को सिलसिला शुरू हो जाता है। लोग अपने रिश्तेदारों को होली की बधाई देने लगते हैं।

आप भी नीचे दिए गए संदेश और मैसेज से रिश्तेदारों से बधाई दे सकते हैं-

शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो हैं जो 'हैप्पी होली' कहने के लिए
एक तारिख आने भी इंतजार नहीं करत
लम्हा लम्हा ज़िन्दगी गुजर जाएगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जाएगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर ये बधाई आम हो जाएग
Happy Holi 2020

ऐ भगवान ! आज तो रहम कर दे…
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… 
Happy Holi 2020

अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…
Happy Holi 2020

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा… 
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा… 
Happy Holi 2020

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2020

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
Happy Holi 2020

रिश्तो में भर जाए प्यार की मिठास
खुशियों से भर जाए आप की झोली
इस तरह की हो इस बार की होली
Happy Holi 2020

लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा
झूम रहा है सारा संसार
खुशियों की आई है बहार अपार
मुबारक हो होली का त्योहार
Happy Holi 2020

 

Web Title: date time significance how to celebrate holi, shubh muhurat, holi 2020

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Holiहोली