लाइव न्यूज़ :

लव और रिलेशनशिप के ये 20 कोट्स आपके रिश्ते को बनाएंगे और भी खूबसूरत, अपने प्यार को अभी करें फॉरवर्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 15:10 IST

आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को कुछ और मजबूत बना सकते हैं। हम आपको यहां रिलेशनशिप के कुछ खास कोट्स या मैसेज बता रहे हैं जिन्हें भेज कर आप अपने प्यार को अपनी याद दिला सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरिलेशनशिप में रहने की बात हो तो प्यार की परिभाषा ही बदल जाती हैरिश्ते में रहना जितना आसान होता है, उसे निभाना भी उतना मुश्किल है

रिश्तों की परिभाषा हर किसी के लिए अलग-अलग होती है। खासकर बात जब किसी खास के साथ रिलेशनशिप में रहने की बात हो तो प्यार की परिभाषा ही बदल जाती है। कल तक जो अजनबी था वो अचानक से अपना लगने लगता है। पल भर में उसका साथ जीने की वजह लगने लगता है।

लेकिन रिश्ते में रहना जितना आसान होता है, उसे निभाना भी उतना मुश्किल है। जहां कुछ रिश्ते जिंदगी भर साथ रहते हैं, वहीं कुछ रिश्ते बीच रास्ते में ही छूट जाते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को कुछ और मजबूत बना सकते हैं। हम आपको यहां रिलेशनशिप के कुछ खास कोट्स या मैसेज बता रहे हैं जिन्हें भेज कर आप अपने प्यार को अपनी याद दिला सकते हैं।

1- एक सक्सेसफुल रिलेशनशिप का मतलब है, कई बार प्यार में पड़ना लेकिन हमेशा एक ही इंसान से।

2- हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहां तुम नही वहां हम बिलकुल अकेले हैं।

3- ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं, मोहब्बत के बारे में, बस तुम सामने आते हो तो, तलाश खतम हो जाती है…!

4- आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी।पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।।

5-  कितना क्यूट होता है न वो रिलेशनशिप, जो रोज लड़ते भी हैं और एक- दूसरे के बिना रह भी नहीं पाते। 

6- हर किसी की ज़िंदगी में किसी ऐसे का होना बहुत ज़रूरी है, जिससे बात करके सारी टेंशन दूर हो जाए। 

7- उनके प्यार में हुनर आ गया है वकीलों सा… मेरे प्यार को वो तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं।

8- अगर प्यार सच्चा हो तो नसीब बदलते देर नहीं लगती।

9- कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।

10- अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है

11- तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे, बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम।

12- मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की, पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी।

13- जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया…

14- इत्तेफाक से तो नहीं, हम दोनों टकराये, कुछ तो साजिश खुदा की भी होगी।

15- मुझे अपने कल की फ़िक्र आज भी नहीं है, लेकिन तुझे पाने की चाहत क़यामत तक रहेगी

16- कमाल की निशानेबाज हो तुम तिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो।

17- वो मेरे पास से गुजरे और हाल तक ना पूछा, मैं कैसे मान जाऊँ कि वो दूर जाके रोये।

18- सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम, और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।

19- सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना।

20- जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक

रिश्ते नातेHappy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर सिर्फ चॉकलेट से नहीं इन मैसेज से घोले मिठास, पार्टनर को भेजे ये संदेश