भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में 18, आगरा में 6, जयपुर में 2, केरल में 3, तेलंगाना में 1 और छत्तीसगढ़ में 1 मामला है। केरल के तीनों मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है।
चीन के इस घातक वायरस से दुनियाभर में 3,497 लोगों की मौत हो गई है जिसमें सबसे ज्यादा चीन में 3,070 मौत हुईं। इसके बाद इटली 197 और ईरान 124 मौत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है। मौत के इस वायरस से दुनियाभर में 102,237 लोग प्रभावित हैं।
इस कोरोना वायरस का कहर बढ़ने के बाद लोगों में डर सा बैठ गया है। कोरोना वायरस के लक्षणों में सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, छींक आना, खांसी, बुखार और किडनी फेल आदि शामिल हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नहीं है तो आप बिल्कुल डरे नहीं हां मगर खुद को सतर्क जरूर रखें।
अपने साथ-साथ अपने पार्टनर की सेफ्टी भी जरूरी है। आप और आपका पार्टनर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वो जरूरी बातें-
1. यौन संचारित नहीं है कोरोना
कोरोना वायरस का डर इस कदर लोगों के दिल में बैठ गया है कि वो डरे हुए हैं। बहुत से लोग इस बात से चिंतित हैं कि क्या मौत का यह वायरस सेक्स के जरिये भी ट्रांसमिशन हो सकता है क्या। इस पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस यौन संचारित नहीं है।
2. किसिंग से बिगड़ जाएगी बात
पिछले दिनों कई ऐसी रिपोर्ट आई हैं जिनमें बताया गया है कि कोरोना वायरस किसिंग के जरिये फैल सकता है। यही वजह है कि इटली, इंग्लैंड सहित कई देशों में फिलहाल लोगों को किसिंग न करने और गले न लगने की सलाह दी है। अगर आपके पार्टनर को किसी भी तरह से सर्दी-जुकाम या खांसी है या किसी भी अन्य तरह की समस्या है तो फौरन उन्हें डॉक्टर के पास चेकअप के लिए ले जाएं।
3. पब्लिक प्लेस में जाने से बचें
कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस चीज का आपको ध्यान रखना है वो ये कि इस समय किसी भी पब्लिक प्लेस या पब्लिक गैदरिंग में जाने से बचें। इसका कारण ये है कि हो सकता है वहां कोरोना के लक्षण वाला कोई संक्रमित आदमी हो जिससे आपको भी संक्रमण हो सकता है। इसलिए अपने पार्टनर के संग मॉल, पब या किसी खुली जगह जानें से बचें।
4. तो कर दें प्लान कैंसिल
अगर आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को किसी भी तरह के सिम्टम हैं, अगर उन्हें खांसी या जुकाम है तो उनके साथ डेट पर जाने या कहीं बाहर जाने का प्लान फौरन कैंसिल कर दें। इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपका पार्टनर भी। कैंडिल लाइट डिनर पर जाने के बजाए आप उन्हें डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें।
5. हाथ मिलाने से बचें
डॉक्टर्स और एक्सपर्ट इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचना है तो हाथ मिलाने से बचें। इसलिए किसी से भी हाथ मिलाने से बचें। कोरोना से बचने के लिए आप अपनी हिंदी संस्कृति के अनुसार नमस्ते कर सकते हैं। जितना हो सके हाथ मिलाने को अवॉएड करें।
6. झूठा खाने से बचें
प्यार-प्यार में अक्सर हम एक-दूसरे का जूठा भी खाते हैं और एक-दूसरे को अपने हाथों से खाना भी खिलाते हैं। सिर्फ यही नहीं एक-दूसरे की जूठी बोतल में पानी तक पी जाते हैं। फिलहाल कुछ दिनों के लिए ये सब भूल जाएं। झूठा खाने से भी आप संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए अपना-अपना खाना खाएं।
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षण
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।