Christmas 2019: इन बधाई संदेशों और मैसेज से दें अपनों को क्रिसमस की बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2019 12:13 IST2019-12-22T12:13:52+5:302019-12-22T12:13:52+5:30

क्रिसमस के इस त्योहर पर आप अपने सगे-सम्बंधियों और रिश्तेदारों को इस त्योहार की बधाई व्हॉटसएप और मैसेज पर दे सकते हैं।

Christmas 2019 whatsapp messages, facebook status, SMS, quotes to wish your family and friends | Christmas 2019: इन बधाई संदेशों और मैसेज से दें अपनों को क्रिसमस की बधाई

Christmas 2019: इन बधाई संदेशों और मैसेज से दें अपनों को क्रिसमस की बधाई

Highlightsक्रिसमस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नए साल से पहले मनाए जाने वाले इस पर्व को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

क्रिसमस अब बस कुछ ही दिन की दूरी पर है। नए जोश और नए उत्साह के साथ यह पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के सेलिब्रेशन में लोग एक-दूसरे को प्यार बांटते हैं। साथ ही ढेर सारे स्वीट्स और डिटेशज भी खाते हैं। वहीं इस दिन लोग अपने लव्ड वन को खास तोहफा देते हैं। 

इस साल आप भी क्रिसमस पर अपने लव्ड वन को विश कर सकते हैं। लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं और उन्हें बधाई संदेश देकर क्रिसमस की बधाई देते हैं। 

1. देवदूत बन कर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा...
Merry Christmas

2. क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार...
Merry Christmas

3. रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाएं,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं,
सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाए,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं!
Merry Christmas

4. लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार...
Merry Christmas

5. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
Merry Christmas

6. क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
Santa Clause आये आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार! 
Merry Christmas

7. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
Merry Christmas

8. क्रिसमस 2018 आये बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला 
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला
Merry Christmas

9. आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
Merry Christmas

10. सबके दिलों में हो सके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें Welcome
Merry Christmas

English summary :
Christmas festival is celebrated on 25th December 2019 in the whole world. Christmas preparations have started and People have started decorating their homes. Here are beautiful whatsapp messages, facebook status, SMS, quotes to wish your family and friends on Christmas 2019.


Web Title: Christmas 2019 whatsapp messages, facebook status, SMS, quotes to wish your family and friends

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे