पार्टनर के साथ पॉर्न देखने से होती है सेक्स लाइफ बेहतर, जानें और भी कई फायदें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2019 07:14 IST2019-09-22T07:14:20+5:302019-09-22T07:14:20+5:30

कपल अपना स्ट्रेस दूर करने और पार्टनर से करीबी बढ़ाने के लिए प्यार-मोहब्बत की बातों के अलावा दूसरे तरीकों का सहारा लेने लगे हैं। लेकिन पॉर्न देखके के और भी कई फायदें हैं जिनसे शायद ही आप अनजान होंगे। तो चलिए हम आपको बता रहे हैं इसके फायदें...

Benefits of Watching Porn with Partner makes Better Sex Life in hindi | पार्टनर के साथ पॉर्न देखने से होती है सेक्स लाइफ बेहतर, जानें और भी कई फायदें

Benefits of Watching porn with Partner

Highlights26 प्रतिशत लोगों ने माना कि उन्हें पार्टनर के साथ पॉर्न देखना पसंद हैपॉर्न देखने से कपल्स के बीच सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है

हाल ही में एक वेबसाइट ने अपने यूजर्स के बीच सर्वे कराया था, जिसमें यह बात सामने आई कि मॉडर्न डे कपल्स की सेक्सुअल आदतों में काफी बदलाव आया है। सर्वे के मुताबिक, लोगों के सेक्सुअल ट्रेंड्स अब बदल चुके हैं। कपल अपना स्ट्रेस दूर करने और पार्टनर से करीबी बढ़ाने के लिए प्यार-मोहब्बत की बातों के अलावा दूसरे तरीकों का सहारा लेने लगे हैं।

लेकिन पॉर्न देखके के और भी कई फायदें हैं जिनसे शायद ही आप अनजान होंगे। तो चलिए हम आपको बता रहे हैं इसके फायदें...

पार्टनर से रिश्ता मजबूत करने के लिए उनसे हर मुद्दे पर खुल कर बात करनी चाहिए
पार्टनर से रिश्ता मजबूत करने के लिए उनसे हर मुद्दे पर खुल कर बात करनी चाहिए

बनता है रोमांस का माहौल

आजकल के टाइम में सिर्फ एक क्लिक पर हर सुविधा मौजूद है। ज्यादातर कपल्स का मानना है कि अपने पार्टनर से रिश्ता मजबूत करने के लिए उनसे हर मुद्दे पर खुल कर बात करनी चाहिए। वे चाहते हैं कि उनका पार्टनर उनसे सेक्स व रोमांस के बारे में भी चर्चा कर अपनी चाहतों के बारे में बताएं। सर्वे में शामिल 26 प्रतिशत लोगों ने माना कि उन्हें पार्टनर के साथ पॉर्न देखना पसंद है।

बढ़ती जाती है इच्छा

सर्वे में शामिल एक कपल का मानना था कि पार्टनर के साथ पॉर्न देखने से उन दोनों की इच्छा बढ़ती हैं और वे एक-दूसरे का हाथ पकड़ने, किस करने और करीब आने के लिए तड़प उठते हैं। इससे जाहिर है कि पॉर्न देखने से कपल्स के बीच सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है। आपस में बात करते हुए वे एक- दूसरे की पसंद- नापसंद को भी जानने- समझने लगते हैं, जिससे उनका रिश्ता मजबूत होता है।

फोरप्ले होगा आसान

किसी भी रिश्ते की शुरुआत में कपल हर नई चीज को ट्राई करने के लिए खासा उत्साहित रहता है। अगर दोनों में से कोई एक पार्टनर ज्यादा अनुभवी हो तो धीरे-धीरे वह रिश्ते में उत्साह खो भी सकता है। अगर आपको भी अपने रिश्ते में जोश की कमी लग रही है तो पोर्न का फोलप्ले के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि पॉर्न देखकर सेक्सुअल इंटरकोर्स के लिए दोनों का मूड अच्छी तरह से सेट हो जाता है।

Web Title: Benefits of Watching Porn with Partner makes Better Sex Life in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे