हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए जिम्मेदार है आपके अंदर का ये जीन, इस बड़ी यूनिवर्सिटी के शोध में हुआ खुलासा
By मेघना वर्मा | Updated: March 21, 2020 12:10 IST2020-03-21T12:10:13+5:302020-03-21T12:10:13+5:30
निजी रिश्तों में केवल आपसी संबंध और अनुभव ही नहीं, बल्कि पार्टनर के आनुवांशिक पूर्वानुमान भी महत्व रखते हैं।

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए जिम्मेदार है आपके अंदर का ये जीन, इस बड़ी यूनिवर्सिटी के शोध में हुआ खुलासा
शादी, किसी की भी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है। शादी के बाद लोगों की जिंदगी बदल जाती है। कई नई जिम्मेदारियों के साथ कई नए रिश्ते भी जुड़ जाते हैं। आपने भी ये अनुभव किया होगा कि बहुत से लोगों की शादी-शुदा जिंदगी बहुत सुकून से चलती है वहीं कई लोगों की मैरिड लाइफ सक्सेस नहीं होती।
कुछ लोग शादी के सालों बाद तक भी एक-दूसरे के साथ बहुत खुश रहते हैं। वहीं कुछ लोगों के बीच शादी के तुरंत बाद से ही नोंक-झोक होने लगती है। क्या आपको पता है कि हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए आपके जीन कहीं ना कहीं जिम्मेदार होते हैं।
जी हां एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी में आपके जीन का बहुत बड़ा योगदान होता है। दरअसल येल यूनिवर्सिटी ने 178 शादीशुदा जोड़ो पर एक शोध किया। जिसमें ये निष्कर्ष सामने आया है कि जिनके अंदर भी कम से कम एक के अंदर जीजी नाम का जीन वेरिएशन होता है वो अपनी मैरिड लाइफ में खुश होते हैं।
रिसर्च के लिए चुने गए 178 शादीशुदी जोड़ो में से वही जोड़े एक-साथ खुश थे जिनके अंदर जीजी जीन पाया गया। ये एक ऐसा जीन है जिनको भई तक भावनात्मक स्थिरता, संवेदना, समाजशीलता और मिलनसारिता के लिए जाना जाता है। इस जीन को पहली बार शादीशुदा लाइफ में इस जीन की सक्रियता देखी गई है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एसोसिएट प्रोफेसर जोआन का मानना है कि अब यह बात साफ है कि निजी रिश्तों में केवल आपसी संबंध और अनुभव ही नहीं, बल्कि पार्टनर के आनुवांशिक पूर्वानुमान भी महत्व रखते हैं।
अगली बार हो लड़ाई तो रखें ध्यान
तो अब इस बात को समझें कि कामयाब शादी के पीछे आपके नेचर के साथ आपके जीन का भी असर होता है। अब कभी पार्टनर से मनमुटाव हो तो ये समझिएगा कि सारी गलती उनकी ही नहीं कुछ उनके जीन का भी दो, जरूर है। शादी के बाद हमारी खुशी और सुरक्षा जैसे इमोशन्स को ये जीन प्रभावित करते हैं।

