नए शहर में जाकर पढ़ाई करनी हो या नौकरी सभी को रहने के लिए कोई न कोई जगह की जरूरत होती है। नए शहर में कई बार हॉस्टल या पीजी या फिर रूम किराए पर लेकर रहना पड़ता है। ऐसे में आप कई अनजान लोगों से मिलते हैं और उनके साथ आपको रहना पड़ता है।
आपके साथ रहने वाली रूममेट की कई ऐसी बातें होती है जो आपको अच्छी लगती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आप जिसके साथ रूम शेयर कर रहे हैं उनके साथ रहना मुश्किल भरा हो सकता है। इसलिए जिन रूममेट्स के साथ है उन्हें जानना या समझना बेहद जरूरी है ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े।
तो आइए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
1- कमरे के अलावा भी कई चीजें ऐसी होती है जिन्हें आपको रूममेट के साथ शेयर करना पड़ता है। ऐसे में एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और जरूरतों को ध्यान देना जरूरी होता है। रूम शेयर करने से पहले उस कमरे में रहने वाली लड़की से कुछ बातें साफ कर लें।
2- जैसे कि, उसकी ऑफिस टाइमिंग क्या है। हो सकता है कि आपके और उसकी ऑफिस टाइमिंग में अंतर हो। ऐसे में आप अगर जल्दी घर आ जाते हैं और वो देर रात को आएं। इसके अलावा आपको म्यूजिक सुनते हुए पढ़ाई करना पसंद हो लेकिन सामने वाले को भी ये पसंद हो ये जरूरी नहीं।
3- खाना बनाने, राशन लाने, लाइट बंद करने को लेकर अक्सर रूममेट्स के बीच झगड़े होते हैं जिस वजह से मनमुटाव की स्थिति बन जाती है। अगर आप फ्लैट लेकर रहना पंसद करती हैं और खुद खाना बनाते हैं तो साथ में मिलकर ये काम किया जा सकता है। काम मिलकर करने से जल्दी और आसानी से हो जाते हैं।
4- अक्सर ऐसा होता है कि एक-दूसरे की चीजों को इस्तेमाल करने को लेकर दोनों में झगड़ें हो जाते हैं। चाहें वो खाने का सामान हो या मेकअप या फिर कपड़ें। कई लोगों को दूसरे का इस्तेमाल किया सामान लेना पसंद नहीं होता। ऐसे में रूममेट के सामान को इस्तेमाल करने से पहले उनसे जरूर पूछ लें। ठीक वैसे ही अगर आप भी अपना सामान किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो उन्हें पहले ही बता दें।
ऐसी कई बातें हैं जो शुरू में छोटी लगती हैं लेकिन समय के साथ इन्हीं बातों को लेकर आपसी झगड़े होते हैं। इसलिए कुछ बातों को साफतौर पर पूछ लेना ही अच्छा होता है।