हॉस्टल हो या फ्लैट, रहने से पहले जान लें रूममेट की ये बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 26, 2019 11:12 IST2019-09-26T11:12:24+5:302019-09-26T11:12:24+5:30

ऐसी कई बातें हैं जो शुरू में छोटी लगती हैं लेकिन समय के साथ इन्हीं बातों को लेकर आपसी झगड़े होते हैं। इसलिए कुछ बातों को साफतौर पर पूछ लेना ही अच्छा होता है।

Before you share your Hostel or Flat, know these things about your Roommates in Hindi | हॉस्टल हो या फ्लैट, रहने से पहले जान लें रूममेट की ये बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

know these things about your Roommates

Highlightsएक-दूसरे की पसंद-नापसंद और जरूरतों को ध्यान देना जरूरी होता हैकाम मिलकर करने से जल्दी और आसानी से हो जाते हैं

नए शहर में जाकर पढ़ाई करनी हो या नौकरी सभी को रहने के लिए कोई न कोई जगह की जरूरत होती है। नए शहर में कई बार हॉस्टल या पीजी या फिर रूम किराए पर लेकर रहना पड़ता है। ऐसे में आप कई अनजान लोगों से मिलते हैं और उनके साथ आपको रहना पड़ता है।

आपके साथ रहने वाली रूममेट की कई ऐसी बातें होती है जो आपको अच्छी लगती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आप जिसके साथ रूम शेयर कर रहे हैं उनके साथ रहना मुश्किल भरा हो सकता है। इसलिए जिन रूममेट्स के साथ है उन्हें जानना या समझना बेहद जरूरी है ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े।

एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और जरूरतों को ध्यान देना जरूरी होता है
एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और जरूरतों को ध्यान देना जरूरी होता है

तो आइए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

1- कमरे के अलावा भी कई चीजें ऐसी होती है जिन्हें आपको रूममेट के साथ शेयर करना पड़ता है। ऐसे में एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और जरूरतों को ध्यान देना जरूरी होता है। रूम शेयर करने से पहले उस कमरे में रहने वाली लड़की से कुछ बातें साफ कर लें।

2- जैसे कि, उसकी ऑफिस टाइमिंग क्या है। हो सकता है कि आपके और उसकी ऑफिस टाइमिंग में अंतर हो। ऐसे में आप अगर जल्दी घर आ जाते हैं और वो देर रात को आएं। इसके अलावा आपको म्यूजिक सुनते हुए पढ़ाई करना पसंद हो लेकिन सामने वाले को भी ये पसंद हो ये जरूरी नहीं।

काम मिलकर करने से जल्दी और आसानी से हो जाते हैं
काम मिलकर करने से जल्दी और आसानी से हो जाते हैं

3- खाना बनाने, राशन लाने, लाइट बंद करने को लेकर अक्सर रूममेट्स के बीच झगड़े होते हैं जिस वजह से मनमुटाव की स्थिति बन जाती है। अगर आप फ्लैट लेकर रहना पंसद करती हैं और खुद खाना बनाते हैं तो साथ में मिलकर ये काम किया जा सकता है। काम मिलकर करने से जल्दी और आसानी से हो जाते हैं।

4- अक्सर ऐसा होता है कि एक-दूसरे की चीजों को इस्तेमाल करने को लेकर दोनों में झगड़ें हो जाते हैं। चाहें वो खाने का सामान हो या मेकअप या फिर कपड़ें। कई लोगों को दूसरे का इस्तेमाल किया सामान लेना पसंद नहीं होता। ऐसे में रूममेट के सामान को इस्तेमाल करने से पहले उनसे जरूर पूछ लें। ठीक वैसे ही अगर आप भी अपना सामान किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो उन्हें पहले ही बता दें।

रूममेट के सामान को इस्तेमाल करने से पहले उनसे जरूर पूछ लें
रूममेट के सामान को इस्तेमाल करने से पहले उनसे जरूर पूछ लें

ऐसी कई बातें हैं जो शुरू में छोटी लगती हैं लेकिन समय के साथ इन्हीं बातों को लेकर आपसी झगड़े होते हैं। इसलिए कुछ बातों को साफतौर पर पूछ लेना ही अच्छा होता है।

Web Title: Before you share your Hostel or Flat, know these things about your Roommates in Hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे