Self Love: जिदंगी में रहना है खुश तो इन 5 लोगों से रहें दूर, तीसरे वाले देते हैं फालतू की टेंशन

By मेघना वर्मा | Updated: March 10, 2020 07:16 IST2020-03-10T07:16:08+5:302020-03-10T07:16:08+5:30

हमारी खुशी और सेहत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके आस-पास कैसे लोग हैं।

avoid these types of people for happy life in hindi | Self Love: जिदंगी में रहना है खुश तो इन 5 लोगों से रहें दूर, तीसरे वाले देते हैं फालतू की टेंशन

Self Love: जिदंगी में रहना है खुश तो इन 5 लोगों से रहें दूर, तीसरे वाले देते हैं फालतू की टेंशन

Highlightsअक्सर आपके आस-पास मौजूद लोग या तो आपका मूड बना देते हैं या बिगाड़ देते हैं। आपकी जिंदगी मैं ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो आपको हर बात के लिए मुफ्त की सलाह देते हों।

जिन लोगों के साथ आप समय बिताते हैं उनका असर भी आपके ऊपर जरूर पड़ता है। शायद इसलिए भी कहा जाता है कि आपकी संगत हमेशा अच्छी होनी चाहिए। अक्सर आपके आस-पास मौजूद लोग या तो आपका मूड बना देते हैं या बिगाड़ देते हैं। 

हमारी खुशी और सेहत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके आस-पास कैसे लोग हैं। उलटी सोच के लोग हमारे दिमाग में हमेशा ऊल-जूलूल की बातें ही छोड़ जाते हैं। ऐसे लोगों से दूरी बना लेना ही अच्छा होता है। आइए आपको बताते हैं कि किन लोगों से आपका दूर रहना फायदा होता है-

1. मुफ्त की सलाह देने वाले

आपकी जिंदगी मैं ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो आपको हर बात के लिए मुफ्त की सलाह देते हों। ऐसे लोगों से जितना बच के रहें उतना अच्छा। ऐसे लोग बिना कुछ सुने कुछ जाने बस बोलते रहते हैं। शुरू में तो ये सलाह आपको ठीक लगेगी पर धीरे-धीरे आपको ये समझ आने लगेगा कि उनकी सलाह आपको और उलझन में डाल रही है।

2. खुद को बताते हैं विक्टिम

ऐसे लोगों से भी दूर रहना चाहिए जो खुद को हमेशा विक्टिम बताते हैं। बात कोई भी हो हमेशा अपने ऊपर पूरा ठीकरा ले लेते हैं। ऐसे लोग सिर्फ आपका अटेंशन चाहते हैं। ऐसे लोग आपकी पूरी एनर्जी भी सोख लेते हैं।

3. हमेशा शिकायत करने वाले

बात-बात शिकायत करने वाले लोग भी हमेशा नेगेटिव रहते हैं। ये ना सिर्फ लोगों की बुराई करते हैं बल्कि माहौल को नेगेटिव बना देते हैं। काना फूसी या धीरे-धीरे बात करना इनकी आदत हो जाती है। ऐसे लोगों से भी दूर ही रहें तो अच्छा।

4. दूसरों को दोष देने वाले

गलती भले ही हो मगर उसे कभी एक्सेप्ट नहीं करते। ऐसे लोग किसी के सगे नहीं होते। समय आने पर ये आप पर भी दांव खेल जाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से भी दो हाथ की दूर बनाकर रखना सही है। 

5. फिजूल बातें करने वाले

कोई काम नहीं फिर भी घंटों किसी भी टॉपिक पर बात कर सकें। यूं कहें बस फिजूल की बातें करने वाले लोगों से भी जितना दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे। ऐसे लोग दूसरों की सिर्फ निंदा करते हैं। 

Web Title: avoid these types of people for happy life in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे