पत्नियां भूल से भी पति को इन 3 बातों पर सलाह ना दें, बिगड़ सकता है रिश्ता

By गुलनीत कौर | Updated: January 19, 2019 15:43 IST2019-01-19T15:43:16+5:302019-01-19T15:43:16+5:30

अपनी पर्सनल स्पेस से प्यार करने वाले लड़के ये कभी नहीं चाहते कि पत्नी उनके दिनभर के समय पर पाबन्दी लगाकर रखे।

Advising husband on these three things can ruin your relationship with him | पत्नियां भूल से भी पति को इन 3 बातों पर सलाह ना दें, बिगड़ सकता है रिश्ता

पत्नियां भूल से भी पति को इन 3 बातों पर सलाह ना दें, बिगड़ सकता है रिश्ता

रिश्ता बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का हो या फिर पति-पत्नी का, दोनों के बीच का प्यार और आपसी समझ ही रिश्ते को सफल बनाती है। इसकी कमी से रिश्ता बिखरकर टूट जाता है। रिश्ते में हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमारे पार्टनर को कौन सी बातें अच्छी लगती हैं और कौन सी बुरी। खुशियां बनाए रखने के लिए अच्छी बातें करते रहना चाहिए और बुरी बातों को दरकिनार कर देना चाहिए। 

लेकिन फिर भी अपनी आदत से मजबूर कुछ लोग पार्टनर को ऐसी बातें कह जाते हैं जो दोनों के बीच डोरियों को पैदा करती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि एक पत्नी को अपने पति से कौन सी बातें नहीं कहनी चाहिए। ये बातें पति के दिल को ठेस पहुंचाती हैं और भावनात्मक रूप से दोनों को दूर कर देती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वे बातें:

1) हस्तक्षेप करना

बॉयफ्रेंड हो या पति, दोनों को ही अपने पर्सनल स्पेस से बहुत प्यार होता है। शादी से पहले और बाद में भी वे अपनी लाइफ अपने हिसाब से चला सकें, उनकी केवल इतनी ही मांग होती है। लेकिन पत्नी का उनकी हर बात में टांग अड़ाना, उन्हें अपने मन की ना करने देना, इस बात पर पतियों को बेहद गुस्सा आता है।

2) हर बात पर टोकना

कोई भी इस दुनिया में परफेक्ट नहीं होता। अधिकतर लड़कियों को शादी से पहले अपने होने वाले पति की हर बात परफेक्ट लगती है लेकिन शादी के बाद उसी लड़के में ढेरों कमियां दिखाई देने लगती हैं। फिर उन कमियों को सुधारने के लिए वे हरा समय उन्हें टोकती हैं। बात बात पर पत्नी का टोकना पतियों को बिलकुल नहीं पसंद। इससे रिश्ता फीका पड़ने लगता है।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की राशि से जानें वो आपके बारे में क्या सोचती है, रिश्ते को लेकर सीरियस है या नहीं !

3) समय पर पाबंदी ना लगाएं

अपनी पर्सनल स्पेस से प्यार करने वाले लड़के ये कभी नहीं चाहते कि पत्नी उनके दिनभर के समय पर पाबन्दी लगाकर रखे। कितनी बजे घर से जाए, कब लौटे, कितने बजे भोजन करे, कब सोना है और कब दोस्तों से मिले या ना मिले। ऐसा व्यवहार करने वाली पत्नी से पति का भावनात्मक जाव जल्द टूट जाता है। इसलिए भूल से भी पति की टीचर नहीं, हमसफ़र बनें। 

Web Title: Advising husband on these three things can ruin your relationship with him

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे