हर कोई चाहता है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहें। सभी अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त रहते हैं कि एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी लाइफ को हैपनिंग बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं।
वैसे हर कपल के बीच छोटे-मोटे झगड़े होते ही रहते हैं लेकिन ये झगड़े बढ़कर मनमुटाव और तलावा का कारण बन जाते हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार ये कुछ बातें हैं जिनकी वजह से रिश्ते टूट जाते हैं। रिश्तों में इस बातों को कभी नहीं करना चाहिए।
दूसरों के पति से तुलना
सोशल मीडिया पर दूसरों की तस्वीरों को देखकर पति को परेशान न करें। आपको पति के हालात का अंदाजा अच्छी तरह से है। इसलिए कभी दूसरों के पति या दूसरे कपल से अपनी रिश्ते की तुलना ना करें। किसी की तस्वीरों से प्रभावित होकर अपनी जिंदगी को दुखी न करें।
मैं तुम्हें माफ नहीं करूंगी
दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है। सभी में कुछ न कुछ कमियां होती हैं। कभी भी रिलेशनशिप में गलतफहमियां न पालें। अगर आप दोनों एक-दूसरे को माफ करना नहीं शुरु करेंगे तो धीरे-धीरे आपके बीच दूरियां बढ़ती जाएंगी।
हमेशा रोना ना रोएं
हमेशा पति के सामने रोना न रोएं। इस बात का रोना न रोएं कि आपके पास समय नहीं हैं। कितना भी आप परिवार के बीच व्यस्त हों लेकिन खुद के लिए वक्त जरूर निकालें।
पति को ना दें ताना
किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है। पति को कभी भी बेइज्त ना करें। इसके साथ ही पति को कभी ताना ना दें कि वो ममाज ब्वॉय है। ऐसी बातों से आपके पति का दिल दुख सकता है।
तलाक दे दूंगी
रिश्ते में छोटी-मोटी अनबन होती ही रहती हैं। लेकिन झगड़े के वक्त कभी भी ऐसी बातों का इस्तेमाल न करें। झगड़ा बढ़ने पर तलाक लेने की धमकी नहीं देनी चाहिए। हो सकता है कि आपके पति को ये बातें बहुत बुरी लगे और वो सच में तलाक के बारे में सोचने लगे।