आपके पार्टनर में भी दिखे ये 6 संकेत तो समझ जाइए 'दाल में है कुछ काला', छिपा रहे हैं आपसे राज

By मेघना वर्मा | Updated: January 10, 2020 15:02 IST2020-01-10T15:02:38+5:302020-01-10T15:02:38+5:30

आप भी ध्यान दें तो आपको पता चल जाएगा कि कहीं आपका पार्टनर भी तो आपसे चीट नहीं कर रहा है। नीचे हम कुछ ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं जिन्हें पहचान कर आप भी इस बात का पता लगा सकते हैं कि पार्टनर आपको चीट कर रहा है। 

6 signs of a cheating partner in a relationship 5 signs your husband is cheating fear of partner cheating | आपके पार्टनर में भी दिखे ये 6 संकेत तो समझ जाइए 'दाल में है कुछ काला', छिपा रहे हैं आपसे राज

आपके पार्टनर में भी दिखे ये 6 संकेत तो समझ जाइए 'दाल में है कुछ काला', छिपा रहे हैं आपसे राज

Highlightsजब कोई इंसान झूठ बोलता है तो उसकी आवाज बदल जाती है।झूठ बोलने वाले लोग अक्सर सामने वाले से अपनी नजरें चुरा लेते हैं।

प्यार का रिश्ता, ईमानदारी का रिश्ता होता है। ये रिश्ता विश्वास की नींव पर खड़ी होती है। मगर कभी-कभी कुछ रिश्तों में दरार भी आ जाती है। जिसके बाद अक्सर पार्टनर एक-दूसरे से अपनी बातें छिपाने लगते हैं। ये खासकर तब होता है जब लोग अपने पार्टनर के साथ चीटिंग करते हैं। 

अगर आप भी ध्यान दें तो आपको पता चल जाएगा कि कहीं आपका पार्टनर भी तो आपसे चीट नहीं कर रहा है। नीचे हम कुछ ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं जिन्हें पहचान कर आप भी इस बात का पता लगा सकते हैं कि पार्टनर आपको चीट कर रहा है। 

1. बदल जाती है आवाज

जब कोई इंसान झूठ बोलता है या सामने वाले से अपनी बात छिपाता है तो उसकी आवाज बदल जाती है। ऐसा अक्सर होता है जब सामने वाला आपसे झूठ बोलता है तोउकी आवाज जूरी बदल जाती है। 

2. आंखे चुराने लगते हैं

झूठ बोलने वाले लोग अक्सर सामने वाले से अपनी नजरें चुरा लेते हैं। आप भी नोटिस कीजिएगा अगर आपका पार्टनर आपसे बात करते हुए नजरे चुराता है तो समझिए दाल में कुछ काला जरूर है।

3. जब होने लगें सेल्फ कॉन्श्ज

बड़ी भारी भीड़ में भी जब आपका पार्टनर आपको लेकर नहीं बल्कि खुद को लेकर कॉन्श्ज हो जाए। यहां-वहां ज्यादा देखे और खुद के प्रति कॉन्शज फील करे तो जरूर आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है।

4. आपके सामने हो जाएं नर्वस

अक्सर जब आपका पार्टनर आपसे झूठ बोलता है तो वो नर्वस रहता है। कहीं ना कहीं उसके मन में उस चीज को लेकर गिल्ट जरूर होती है। इसीलिए आपके सामने वो नर्वस जरूर होता है। अगर ऐसा है तो आपको सर्तक होने की जरूरत है।

5. पलकें झपकाने लगे ज्यादा

ये ह्यूमन साइकोलॉजी होती है कि जब सामने वाला अपनी पलकें ज्यादा झुकाने लगे तो आपको समझ आ जाना चाहिए कि वो या तो आप से झूठ बोल रहा है या कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है। 

6. काम में ज्यादा रहने लगें इन्वॉल्व

अक्सर लोग ये भी करते हैं। जब उनको किसी के सामने सच छिपाना होता है या झूठ बोलना होता है तो वह अपने आप को काम में कुछ ज्यादा ही इन्वॉल्व कर लेते हैं ताकि अपने पार्टनर के साथ उन्हें कम समय बिताने का मौका मिले।

English summary :
6 signs of a cheating partner in a relationship: Read these are the tips and guide to know some such signs which by identifying you can also find out that the partner is cheating on you.


Web Title: 6 signs of a cheating partner in a relationship 5 signs your husband is cheating fear of partner cheating

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे