कॉन्डम का इस्तेमाल करते समय आप भी करते हैं ये 5 गलतियां तो हो जाएं सावधान, बढ़ जाएगी मुसीबत

By मेघना वर्मा | Updated: January 10, 2020 16:22 IST2020-01-10T16:22:42+5:302020-01-10T16:22:42+5:30

ऐसे ही कुछ गलतियां हैं जो अक्सर लोग कॉन्डम इस्तेमाल करते हुए कर जाते हैं। जाने-अन्जाने में की गई ये गलतियां अक्सर ही आपकी मुसीबतों को बढ़ा देती है।

5 Most Dangerous Condom Mistakes, common mistakes using condoms in hindi | कॉन्डम का इस्तेमाल करते समय आप भी करते हैं ये 5 गलतियां तो हो जाएं सावधान, बढ़ जाएगी मुसीबत

कॉन्डम का इस्तेमाल करते समय आप भी करते हैं ये 5 गलतियां तो हो जाएं सावधान, बढ़ जाएगी मुसीबत

Highlightsअक्सर लोग कॉन्डम के पैकेट को अपने दांतों से खोलने लगते हैं।अक्सर लोग इंटरकोर्स शुरू करने के कुछ देर बाद कॉन्डम पहनते हैं।

एक पति-पत्नी के रिश्ते में सेक्स सबसे खास जगह रखता है। सेक्स के दौरान आप भी कॉन्डम का इस्तेमाला करते होंगे लेकिन इसे सही तरीके से यूज करना बेहद जरूरी है। अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते तो ना सिर्फ इसका असर कम हो जाता है बल्कि अनचाही प्रेग्नेंसी का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे बहुत सारे इन्फेक्शन्स होने का खतरा भी होता है। 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ गलतियां बताने जा रहे हैं जो अक्सर लोग कॉन्डम इस्तेमाल करते हुए कर जाते हैं। जाने-अन्जाने में की गई ये गलतियां अक्सर ही आपकी मुसीबतों को बढ़ा देती है। आप भी कॉन्डम इस्तेमाल करते समय कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें। 

1. दांत से ना खोलें कॉन्डम का पैकेट

अक्सर लोग कॉन्डम के पैकेट को अपने दांतों से खोलने लगते हैं ऐसा करना किसी खतरे से कम नहीं होता। तेज दांतों या नाखून से कॉन्डम को नुकसान पहुंच सकता है। कई बार तो ऐसा करने पर कॉन्डम फट जाने या डैमेज हो जाने के भी चांसेज होते हैं।

2. डैमेज चेक करना है जरूरी

कॉन्डम का इस्तेमाल करने से पहले इस बात को जान लें कि उसमें कोई डैमेज तो नहीं है। पैकेट को फाड़ने के बाद कॉन्डम को डबल क्रॉस चेक कर लें। अगर वो फटा हो या आपको कुछ और असहज महसूस हो तो उसे किसी भी हालत में इस्तेमाल ना करें।

3. ऐक्ट शुरू करने के बाद कॉन्डम पहनना

बहुत से लोग ये कॉमन गलती हमेशा करते हैं। अक्सर लोग इंटरकोर्स शुरू करने के कुछ देर बाद कॉन्डम पहनते हैं ये भी एक बड़ी समस्या है। ऐसा करने से उन्हें बहुत तरह की सेक्शुअल बिमारियों का सामना करना पड़ता है। 

4. सेम कॉन्डम दुबारा यूज करना

ये सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन बहुत से परुष ऐसा करते हैं। पहली बार सेक्स के दौरान अगर उन्हें इजैक्युलेट नहीं किया तो वो वहीं कॉन्डम दुबारा पहन लेते हैं। ये करना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इससे आपको जलन और खुजली भी फील हो सकती है। 

5. जरूर चेक करें एक्सपायरी डेट

कॉन्डम खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप उसकी एक्सपायरी चेक कर लें। एक्सपायरी डेट का कॉन्डम इस्तेमाल करने से भी कई तरह की सेक्शुअली बिमारी का खतरा बढ़ जाता है। 

Web Title: 5 Most Dangerous Condom Mistakes, common mistakes using condoms in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे