Office Affair: ऑफिस रोमांस के वो 10 संकेत जो बताते हैं आपके कलीग्स का चल रहा है सीक्रेट अफेयर

By मेघना वर्मा | Updated: December 26, 2019 12:15 IST2019-12-26T12:07:45+5:302019-12-26T12:15:32+5:30

ऑफिस रोमांस में फंसे आपके दोनों कलीग अपनी छोटी-छोटी हरकतों से जाने-अनजाने में आपको बता ही देते हैं कि उनका सीक्रेट अफेयर चल रहा है।

10 Signs Your Employees Are Having an Office Romance | Office Affair: ऑफिस रोमांस के वो 10 संकेत जो बताते हैं आपके कलीग्स का चल रहा है सीक्रेट अफेयर

Office Affair: ऑफिस रोमांस के वो 10 संकेत जो बताते हैं आपके कलीग्स का चल रहा है सीक्रेट अफेयर

Highlightsआज के समय में ऑफिस रोमांस कॉमन सी बात हो गई है। आपके कलीग के बीच किसी भी तरह का रोमांस चल रहा हो तो इसका पता चल ही जाता है।

एक इंसान अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा अपने ऑफिस में बिताता है। सुबह से लेकर शाम तक वो ऑफिस और ऑफिस के काम के बीच रहता है। कभी बॉस की डांट सुनता है तो कभी कलीग से दूसरे कलीग की बुराई भी करता है। वहीं इसी ऑफिस में कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिन्हें कुछ लोग प्यार तो कुछ लोग ऑफिस रोमांस बुलाते हैं। 

आज के समय में ऑफिस रोमांस कॉमन सी बात हो गई है। आपके कलीग के बीच किसी भी तरह का रोमांस चल रहा हो तो इसका पता चल ही जाता है। ऑफिस रोमांस में फंसे आपके दोनों कलीग अपनी छोटी-छोटी हरकतों से जाने-अनजाने में आपको बता ही देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि ऑफिस कलीग्स के बीच सीक्रेट अफेयर चल रहा है।

1. नहीं बनाते आई कॉन्टेक्ट

ऑफिस रोमांस की सबसे खास बात ये होती है कि जिन दो लोगों के बीच सीक्रेट अफेयर चल रहा होता है वो जल्दी एक-दूसरे से आई कॉन्टैक्ट नहीं बनाते। कैंटिन एरिया में या मीटिंग रूम में भी बातें सारी हो जाती हैं मगर दोनों की नजरें एक-दूसरे से नहीं मिलतीं।

2. कभी साथ में नहीं छोड़ते ऑफिस

ऑफिस के अंदर रोमांस करना गॉसिप का कारण बनना भी होता है। इस बात को सभी जानते हैं इसलिए अपनी तरफ से वो हमेशा कोशिश करते हैं कि उनके अफेयर का पता किसी को ना चलें। इसी कोशिश में वो कभी भी साथ में ऑफिस नहीं छोड़ते। भले ही उनके जाने आने में 10 से 15 मिनट का ही अंतर क्यों ना हो।

3. करते हैं सबसे ज्यादा ओवरटाइम

इस बात को भी कई बार देखा गया है कि जिन ऑफिस में ऑफिस कलीग्स के बीच अफेयर होता है वो एक-दूसरे के साथ ज्यादा टाइम बिताने के लिए ओवरटाइम भी करते नजर आते हैं।

4. अक्सर इत्फाक से सेम जगह पर ही आते हैं नजर

अगर आप अपने वेकेशन पर या काम से किसी जगह निकले हों तो अक्सर आपके ऑफिस रोमांस वाले कलीग साथ नजर आ जाते हैं। अगर आप उनसे मिलते भी हैं तो वो दोनों ऐसे दर्शाते हैं जैसे ये महज एक इत्फाक हो।

5. करते हैं एक-दूसरे को डिफेंड

ऑफिस रोमांस ही नहीं किसी भी तरह के रोमांस में ये चीज तो तय है कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे को चीजों में डिफेंड करते हैं। ऑफिस में भी डायरेक्टली भले ना करें मगर इनडायरेक्ट वे में वो एक-दूसरे को डिफेंड करते हैं।

6. उनके वेकेशन और सिक लीव पड़ते हैं साथ

अक्सर सीक्रेट अफेयर रखने वाले कलीग एक साथ या तो बिमार पड़ जाते हैं या एक साथ दोनों वेकेशन पर चले जाते हैं। अगर ऐसा नहीं भी हुआ तो एक वेकेशन और एक सिक लीव पर होते हैं।

7. बदल जाते हैं उनके टेस्ट

ऑफिस में आने के तुरंत बाद और कुछ दिनों बाद में आपको अपने कलीग में कुछ चेंजेज दिखने लगते हैं। उनकी पसंद ना पसंद सब बदल जाती है। इसका भी ये मतलब हो सकता है कि उनका अफेयर शुरू हो चुका है।

8. पार्किंग एरिया में भी दिख जाते हैं साथ

ऑफिस का ये कपल अक्सर आपको कभी पार्किंग एरिया तो कभी कैंटीन एरिया में साथ टहलता या बैठा दिखाई दे जाएगा। अगर आपने उन्हें देख लिया तो पहले वो थोड़ा सा संकोच जरूर करेंगे मगर बाद में फिर उसी एरिया में दिखाई देंगे।

9. ऑफिस से अचानक ही हो जाते हैं गायब

अक्सर आपने देखा होगा ऑफिस के ये दोनों लव बर्ड्स अचानक ही अपनी सीट से एक साथ गायब हो जाते हैं। अगर एक पार्टनर पहले कहीं चला गया है तो दूसरा पार्टनर भी थोड़ी देर बार अपनी सीट से नदारद दिखता है।

10. अचानकर से मिलता है शादी का कार्ड

आपने भी इस चीज को जरूर फेज किया होगा। जब आपके कलीग्स के शादी का कार्ड अचानक ही आपके पास आ जाता है। ऑफिस में बने ये लव बर्ड्स अपनी जिंदगी एक साथ बिताने की तैयारी कर चुके होते हैं।

English summary :
The most important thing about office romance is that the secret affair between the two people is not making quick contact with each other. In the canteen area or even in the meeting room, things get completed, but the eyes of both do not meet each other.


Web Title: 10 Signs Your Employees Are Having an Office Romance

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे