लाइव न्यूज़ :

बीजेपी तय करेगी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा, चिराग पासवान ने कहा हम हर हाल में देंगे भाजपा का साथ

By सुमित राय | Updated: June 5, 2020 18:56 IST

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ रहे या अपना मन बदल ले, हम भाजपा का साथ देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देचिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का चेहरा कौन होगा, यह भाजपा को तय करना है।लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के साथ रहे या अपना मन बदल ले, हम भाजपा का साथ देंगे।चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए बिहार में एक विशाल जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी।

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और इसको लेकर अभी से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ही एनडीए का चेहरा तय करेगी और इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी हर हाल में बीजेपी के साथ रहेगी।

जमुई के लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा, यह भाजपा को तय करना है। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कोई प्रत्यक्ष मांग नहीं की, लेकिन यह दावा किया कि चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार के साथ रहे या अपना मन बदल लें, हम भाजपा का साथ देंगे।

पीटीआई से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, "चेहरा कौन होगा, गठबंधन का नेता कौन होगा, यह सब गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा तय करेगी। भाजपा चाहे जो निर्णय ले, लोजपा हमेशा उसके साथ है। यदि वह नीतीश कुमार जी के साथ चलना चाहते हैं, हम उनके साथ हैं, अगर उनका मन बदल जाता है.... चाहे जो भी फैसला भाजपा ले, हम भगवा दल का साथ देंगे।"

लोजपा प्रमुख की टिप्पणी इस वक्त इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 2019 मे नीतीश को राजग का चेहरा बनाने की घोषणा किए जाने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के नेतृत्व का मुद्दा हल हो गया था। राज्य में चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं।

देशव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न प्रवासी संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार के कार्यों के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी संकट से जिस तरह से निपटी, उसमें बेहतरी की गुंजाइश थी।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रशंसा करते हुए पासवान ने कहा, "अगर बिहार सरकार ने प्रवासियों का परिवहन शुरू कर दिया होता, तो हम ज्योति कुमारी जैसी घटनाओं से बच सकते थे। घर लौट रहे कई प्रवासी मजदूरों की मौत से भी बचा जा सकता था।" किशोरी ज्योति कुमारी अपने पिता को साथ लेकर करीब 1,100 किलोमीटर साइकिल चलाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंची।

लोजपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि लाखों प्रवासियों में गुस्सा है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार लौटकर आए हैं। हालांकि, पासवान ने कहा कि एनडीए बिहार में एक विशाल जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी और राजद के नेतृत्व वाला विपक्ष इसे चुनौती देने की स्थिति में नहीं है।

यह रेखांकित करते हुए कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने राज्य की 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी, चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को 242 में से 225 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।(भाषा से इनपुट)

टॅग्स :चिराग पासवानलोक जनशक्ति पार्टीबिहार विधान सभा चुनाव २०२०बिहारनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

राजनीति अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन