Uttar pradesh ki khabar: यूपी के उप मुख्यमंत्री ने विधायक निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपये, लखनऊ, आगरा व रायबरेली के लिए धनराशि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 02:46 PM2020-04-03T14:46:58+5:302020-04-03T14:46:58+5:30

एक माह का वेतन भत्तों सहित कोरोना पीडितों के उपचार व संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा की है। शर्मा ने लखनऊ सहित अपने प्रभार वाले दो जिलों (आगरा व रायबरेली) के लिए धनराशि जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को पत्र भेज दिया है।

Uttar pradesh Deputy Chief Minister UP Rs 1.5 crore MLA fund Lucknow Agra Rae Bareli | Uttar pradesh ki khabar: यूपी के उप मुख्यमंत्री ने विधायक निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपये, लखनऊ, आगरा व रायबरेली के लिए धनराशि

डॉ. शर्मा ने कहा कि आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, उसी कड़ी में इस धनराशि के लिए संस्तुति दी गई है। (file photo)

Highlightsलखनऊ के लिए एक करोड़ रुपये व रायबरेली और आगरा के लिए 25-25 लाख रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है। धनराशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस से आम लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण अथवा अन्य सामान खरीदने के लिए किया जाएगा।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से लखनऊ, आगरा व रायबरेली के लिए धनराशि जारी करने की मंजूरी दी है।

उन्होंने अपने एक माह का वेतन भत्तों सहित कोरोना पीडितों के उपचार व संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा की है। शर्मा ने लखनऊ सहित अपने प्रभार वाले दो जिलों (आगरा व रायबरेली) के लिए धनराशि जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को पत्र भेज दिया है।

उप मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ के लिए एक करोड़ रुपये व रायबरेली और आगरा के लिए 25-25 लाख रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है। इस धनराशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस से आम लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण अथवा अन्य सामान खरीदने के लिए किया जाएगा।

एक बयान में डॉ. शर्मा ने कहा कि आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, उसी कड़ी में इस धनराशि के लिए संस्तुति दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश में हर प्रकार की पुख्ता व्यवस्थाएं की गईं हैं।

उन्होंने कहा कि लोग परेशान नहीं हों इसलिए उन्हें घर में सामान की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने घर पर आपूर्ति के तंत्र को काफी अच्छे से लागू कर दिया है और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। 

Web Title: Uttar pradesh Deputy Chief Minister UP Rs 1.5 crore MLA fund Lucknow Agra Rae Bareli

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे