महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार में असंतोष नहींः कांग्रेस, सोनिया को देवरा के पत्र पर थोराट ने कहा

By भाषा | Published: January 29, 2020 02:15 PM2020-01-29T14:15:10+5:302020-01-29T14:15:10+5:30

देवरा ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिख कर मुंबई के झुग्गीवासियों को 500 वर्ग फुट का मकान आवंटित करने के राहुल गांधी के 2019 के चुनावी वादे का जिक्र किया है। उन्होंने महाराष्ट्र की नई सरकार के तहत इस दिशा में प्रभावी रूप से क्रियान्वयन की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाने के लिए चिंता जाहिर की है।

There is no dissent in the Shiv Sena-led government in Maharashtra: Congress, Thorat said on Deora's letter to Sonia | महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार में असंतोष नहींः कांग्रेस, सोनिया को देवरा के पत्र पर थोराट ने कहा

थोराट ने कहा, ‘‘ हम इन मुद्दों पर काम कर रहे हैं। तीनों दलों का एक साझा कार्यक्रम है, किसी एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। अगर देवराजी इसे देखेंगे तो वह इसे समझेंगे।’’

Highlightsथोराट ने कहा कि अगर देवरा चाहेंगे तो वह उन्हें साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) में दर्ज पहल के क्रियान्वयन के साथ ही वास्तविक स्थिति के बारे में बताएंगे।महा विकास अघाड़ी (एमवीए) राज्य में सरकार बनाने के पहले तय साझा न्यूनतम कार्यक्रम के मुताबिक काम कर रहा है।

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने शिवसेना नीत सरकार में असंतोष की धारणा को खारिज कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री थोराट का बयान ऐसे वक्त आया है, जब उनकी ही पार्टी के मिलिंद देवरा ने 2019 में राहुल गांधी के चुनावी वादे पर ‘‘धीमी प्रगति’’ को लेकर सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है।

देवरा ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिख कर मुंबई के झुग्गीवासियों को 500 वर्ग फुट का मकान आवंटित करने के राहुल गांधी के 2019 के चुनावी वादे का जिक्र किया है। उन्होंने महाराष्ट्र की नई सरकार के तहत इस दिशा में प्रभावी रूप से क्रियान्वयन की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाने के लिए चिंता जाहिर की है।

थोराट ने कहा कि अगर देवरा चाहेंगे तो वह उन्हें साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) में दर्ज पहल के क्रियान्वयन के साथ ही वास्तविक स्थिति के बारे में बताएंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख थोराट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महा विकास अघाड़ी (एमवीए) राज्य में सरकार बनाने के पहले तय साझा न्यूनतम कार्यक्रम के मुताबिक काम कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कर्ज माफी और गरीबों को सस्ती दर पर भोजन मुहैया कराने जैसे मुद्दों पर भी काम कर रही है। थोराट ने कहा, ‘‘ हम इन मुद्दों पर काम कर रहे हैं। तीनों दलों का एक साझा कार्यक्रम है, किसी एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। अगर देवराजी इसे देखेंगे तो वह इसे समझेंगे।’’

Web Title: There is no dissent in the Shiv Sena-led government in Maharashtra: Congress, Thorat said on Deora's letter to Sonia

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे