तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस आज से करेगी चुनावी अभियान की शुरुआत, जानें पूरा कार्यक्रम

By भाषा | Published: October 4, 2018 04:19 AM2018-10-04T04:19:37+5:302018-10-04T07:22:22+5:30

सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरूआत पहले ही कर चुकी है।

Telangana elections: Congress will launch election campaign from today, here is program | तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस आज से करेगी चुनावी अभियान की शुरुआत, जानें पूरा कार्यक्रम

तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस आज से करेगी चुनावी अभियान की शुरुआत, जानें पूरा कार्यक्रम

हैदराबाद, चार अक्टूबरः तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस गुरुवार से जोगुलाम्बा गडवाल जिले के आलमपुर शहर से चुनावी अभियान की शुरूआत करेगी। पार्टी की तेलंगाना प्रचार समिति प्रमुख भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम अपना चुनाव अभियान कल से आलमपुर से शुरू करने जा रहे हैं । तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी महासचिव आर सी खुंटिया और मैं कल वहां उपस्थित रहूंगा।’’ 

उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरूआत पहले ही कर चुकी है। इस बीच तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी ने दावा किया कि प्रदेश के कामचलाऊ मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आसन्न विधानसभा चुनाव में अपनी गजवेल सीट भी बरकरार नहीं रख पायेंगे ।

यहां जारी एक बयान में रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस टीआरएस को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘(के चंद्रशेखर राव) केसीआर ने आवाम के खिलाफ कई अपराध किये हैं, इसलिए उनकी पार्टी को आसन्न चुनावों में बुरी तरह पराजित कर सजा दी जानी चाहिए ।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आत्महत्या करने वाले 4500 किसानो में से 480 अकेले गजवेल विधानसभा क्षेत्र के हैं।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि उनमें से किसी को भी मुआवजा नहीं मिला है जबकि सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक को छह लाख रूपये का मुआजवा दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो किसानों के दो लाख रूपये के फसल ऋण माफ किये जायेंगे।

Web Title: Telangana elections: Congress will launch election campaign from today, here is program

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे