शिवराज ने की CM कमलनाथ की प्रशंसा, कहा-उन्होंने यह सच स्वीकार किया कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 23, 2019 08:37 AM2019-04-23T08:37:40+5:302019-04-23T08:37:40+5:30

मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की मैं प्रशंसा करता हूं, उन्होंने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली, न ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की कोई संभावना है.

Shivraj singh praised CM Kamal Nath and says he accepted the fact that Congress government at center is not being formed | शिवराज ने की CM कमलनाथ की प्रशंसा, कहा-उन्होंने यह सच स्वीकार किया कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही 

शिवराज ने की CM कमलनाथ की प्रशंसा, कहा-उन्होंने यह सच स्वीकार किया कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने यह सच स्वीकार कर लिया कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है, न ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना है.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की मैं प्रशंसा करता हूं, उन्होंने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली, न ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की कोई संभावना है. हालांकि संकोच में उन्होंने त्रिशंकु सरकार की बात जरूर कही. 

उन्होंने कहा कि भारत की जनता त्रिशंकु सरकार नहीं चाहती!, देश की जनता कमजोर नहीं एक मजबूत सरकार चाहती है जो सिर्फ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बन सकती है! पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने कांग्रेस का कोई भी नेता टिक नहीं सकता इसलिए चुनाव परिणाम आने के पहले ही कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. 

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को पहले से ही इस बात का भरोसा था, इसलिए ही उन्होंने इतनी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा. जब बहुमत वाली सीटें ही नहीं होगी तो सरकार कैसे बनेगी. उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस ने गठबंधन का सहारा लिया.

दिग्विजय का विजन बंटाढ़ार प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल लोकसभा के लिए दिग्विजय सिंह के विजन डाक्यूमेंट पर तीखा हमला बोला है. शिवराज सिंह ने कहा है की दिग्विजय सिंह का विजन खराब सड़कें, बीमारू प्रदेश और अंधेर नगरी है, इसके साथ ही कहा कि दिग्विजय का विजन बंटाधार प्रदेश है.

Web Title: Shivraj singh praised CM Kamal Nath and says he accepted the fact that Congress government at center is not being formed