रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट, ‘देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को’, भाजपा-कांग्रेस में यही फर्क

By भाषा | Published: January 28, 2020 01:16 PM2020-01-28T13:16:23+5:302020-01-28T13:16:23+5:30

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सा***को'। कांग्रेस कहती है कि ‘देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को’। बस यही फर्क है।’’

Randeep Surjewala's tweet, 'Unemployed people of the country, work two ends', same difference between BJP and Congress | रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट, ‘देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को’, भाजपा-कांग्रेस में यही फर्क

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक विवादित नारा लगाने पर मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा।

Highlightsवित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा था, “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा था, “गोली मारो सा***को।”कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा था। 

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक विवादित नारा लगाने पर मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के सभी बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है और यही उसमें एवं सत्तारूढ़ पार्टी में फर्क है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सा***को'। कांग्रेस कहती है कि ‘देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को’। बस यही फर्क है।’’ दरअसल, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को तब विवाद पैदा कर दिया जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया।

इससे पहले उन्होंने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधा था। रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा था, “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा था, “गोली मारो सा***को।” रिठाला से भाजपा के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा था। 

Web Title: Randeep Surjewala's tweet, 'Unemployed people of the country, work two ends', same difference between BJP and Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे