लाइव न्यूज़ :

राज्य सभा सांसदों के विदाई भाषण में चला चुटकियों का दौर, डीपी त्रिपाठी ने पूछा- संसद सेक्स पर बात करने से क्यों डरती है?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 28, 2018 17:16 IST

Parliament Budget Session: राज्य सभा के सांसदों का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने विदाई भाषण दिया। दोनों नेताओं ने अपने भाषणों में विपक्षी सांसदों पर चुटकी ली।

Open in App

बुधवार (28 मार्च) को संसद के बज़ट सत्र के उत्तरार्ध के दौरान उच्च सदन राज्य सभा में विभिन्न सांसदों के कार्यकाल की समाप्ति के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत नाना पार्टियों के सांसदों ने सदन को संबोधित किया। नेताओं ने अपने भाषणों में सदन से रिटायर हो रहे सांसदों का विदाई देने के साथ ही अपने साथियों पर चुटकी भी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक विधेयक के राज्य सभा में पारित न होने पर विपक्षी सांसदों पर मीठा तंज कसा। कांग्रेस राज्य सभा दल के नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए नरेश अग्रवाल पर  मीठी छुरी चलायी। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता डीपी त्रिपाठी ने इस बात पर चुटकी ली कि संसद सेक्स से जुड़ी समस्याओं पर बात करने से घबराती क्यों है? 

आने वाले महीने में राज्य सभा के 58 सदस्य रिटायर हो रहे हैं। रिटारय हो रहे सदस्यों में विभिन्न पार्टियों के सांसदों समेत रेखा और सचिन तेंदुलरकर जैसे मनोनीत सांसद भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिटायर हो रहे सांसदों से कहा कि सदन के दरवाजे भले ही उनके लिए बंद हुए हैं लेकिन मेर दफ्तर के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले रहेंगे। पीएम मोदी ने राज्य सभा से जा रहे सांसदों से कहा कि देशिहत और समाज कल्याण से जुड़े उनके सुझावों का वो हमेशा स्वागत करेंगे। पीएम मोदी ने संसद के पिछले सत्रों में हुए हंगामों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर सदन ठीक से चलता तो सांसदों को जाते-जाते कुछ बेहतर छोड़कर जाने का मौका मिल गया होता। 

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने रिटायर  हो रहे सांसदों को शुभकामना देते हुए भाजपा में हाल ही में शामिल हुए नरेश अग्रवाल पर चुटकी ली। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सदन नरेश अग्रवाल को जरूर याद करेगा क्योंकि वह ऐसे सूरज हैं जो कहीं उगते हैं और कहीं डूबते हैं। आजाद ने अग्रवाल को शुभकामना देते हुए उम्मीद जतायी कि जिस पार्टी में वो गये हैं वो उनकी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करेगी।

वीडियो: सुनें राज्य सभा में डीपी त्रिपाठी का भाषण

अपने रोचक और ज्ञानवर्धक भाषणों के लिए चर्चित डीपी त्रिपाठी ने बुधवार को भी ऐसा ही भाषण दिया। डीपी त्रिपाठी ने सदन में कहा कि एनसीपी महिलाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करती है और दूसरे दलों को भी महिलाओं को मौका देना चाहिए। डीपी त्रिपाठी ने सदन में रामचरितमानस की पंक्तियाँ भी उद्धृत कीं। डीपी त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सभा में हर दो साल में नए सदस्य आते हैं और यही इसकी सुंदरता है। डीपी त्रिपाठी ने महाराष्ट्र के तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के खिलाफ उच्च सदन में पारित किये गये निंदा प्रस्ताव को अपने कार्यकाल का सबसे बेहतर दिन बताया।

डीपी त्रिपाठी ने सदन में सेक्स पर ठीक से चर्चा नहीं करने का भी उलाहना दिया। डीपी त्रिपाठी ने कहा कि संसद सेक्स पर ठीक से चर्चा करने से क्यों डरती है, जबकि कई युवा सेक्स संबंदी बीमारियों से अपनी जान गवाँ रहे हैं।  जाते-जाते डीपी त्रिपाठी ने शायर हफीज होशियारपुरी का लिखा शेर पढ़ा- मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।

नरेश अग्रवाल ने भी सदन में भाजपा और नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि उन्होंने

टॅग्स :राज्य सभानरेंद्र मोदीगुलाम नबी आजाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

राजनीति अधिक खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे