मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें 'अनलॉक' कर दी हैं: राहुल गांधी

By विनीत कुमार | Updated: June 24, 2020 12:56 IST2020-06-24T12:51:03+5:302020-06-24T12:56:18+5:30

राहुल गांधी ने बुधवार को कोरोना संक्रमण के देश में लगातार बढ़ रहे मामलों और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी इससे पहले चीन के मुद्दे पर भी सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं।

Rahul Gandhi says Modi government has unlocked Corona epidemic and petrol-diesel prices | मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें 'अनलॉक' कर दी हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम और कोरोना महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा हैराहुल गांधी ने एक ग्राफ भी ट्वीट किया, इससे पहले वे चीन के मुद्दे पर भी सरकार से सवाल पूछते रहे हैं

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें 'अनलॉक' कर दी हैं। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया। इस एक ग्राफ में राहुल गांधी कोरोना संक्रमण के देश में लगातार बढ़ रहे मामलों और साथ ही तेल के दामों की बात कर रहे हैं। पिछले करीब एक महीने से राहुल गांधी चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर भी मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं और सच छिपाने का आरोप लगाते रहे हैं।

इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को लेकर उन पर सेना के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि प्रधानमंत्री भारतीय सेना के बजाय चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं ? उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाए।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘चीन ने हमारी जमीन ले ली। भारत इसे वापस लेने के लिए बातचीत कर रहा है। चीन कह रहा है कि यह (उसके कब्जे वाली) भारतीय जमीन नहीं है। प्रधानमंत्री ने चीन के दावे का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया।’ उन्होंने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री हमारी सेना के बजाय चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं?’

राहुल के चीन के मसले पर किये जा रहे ट्वीट पर बीजेपी भी लगातार हमलावर है और इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंगलवार को राहुल गांधी पर भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ऐसे लोग नेता कहलाने लायक नहीं हैं।’

Web Title: Rahul Gandhi says Modi government has unlocked Corona epidemic and petrol-diesel prices

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे