चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने कहा- 'सरकार की चुप्पी से अटकलों को मिल रहा बल, सही स्थिति बताई जाए'

By भाषा | Published: May 29, 2020 02:11 PM2020-05-29T14:11:41+5:302020-05-29T14:11:41+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार की ओर से चीन सीमा पर जारी स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी जानी चाहिए। गांधी ने कहा कि चुप्पी से अटकलों एवं अनिश्चितता को बल मिल रहा है।

Rahul Gandhi says Govt should make the country aware of the situation on the border with China | चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने कहा- 'सरकार की चुप्पी से अटकलों को मिल रहा बल, सही स्थिति बताई जाए'

चीन सीमा विवाद पर सही स्थिति बताए सरकार: राहुल गांधी

Highlightsराहुल गांधी ने चीन सीमा विवाद पर सरकार से सही स्थिति के बारे में देश को बताने को कहा राहुल गांधी ने कहा- चुप्पी से अटकलों एवं अनिश्चितता को बल मिल रहा है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर सरकार की ‘चुप्पी’ से अटकलों को बल मिल रहा है और ऐसे में सरकार को सही स्थिति के बारे में देश को बताना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, 'चीन के साथ सीमा पर हालात को लेकर सरकार की चुप्पी से संकट के समय बड़े पैमाने पर अटकलों एवं अनिश्चितता को बल मिल रहा है।' 

गांधी ने कहा, 'सरकार को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए और जो हो रहा है उसके बारे में भारत को बताना चाहिए।' कुछ दिनों पहले भी कांग्रेस नेता ने कहा था कि भारत-चीन सीमा पर मौजूदा गतिरोध को लेकर पारदर्शिता की जरूरत है।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब करीब 250 चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच पांच मई को झड़प हो गई और इसके बाद स्थानीय कमांडरों के बीच बैठक के बाद दोनों पक्षों में कुछ सहमति बन सकी। इस घटना में भारतीय और चीनी पक्ष के 100 सैनिक घायल हो गए थे । इस घटना पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी । नौ मई को उत्तरी सिक्किम में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी । 

Web Title: Rahul Gandhi says Govt should make the country aware of the situation on the border with China

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे