प्रधानमंत्री होता तो नोटबंदी की फाइल कूड़े में फेंक देता : राहुल

By IANS | Published: March 10, 2018 08:16 PM2018-03-10T20:16:35+5:302018-03-10T20:27:16+5:30

राहुल गांधी ने कहा, "खिड़की से बाहर कूड़े में फेंक देता। मुझे लगता है कि नोटबंदी के साथ यही होना चाहिए था।"

Rahul Gandhi addresses Indian Diaspora in Kuala Lumpur, I can't go with demonetisation as PM | प्रधानमंत्री होता तो नोटबंदी की फाइल कूड़े में फेंक देता : राहुल

प्रधानमंत्री होता तो नोटबंदी की फाइल कूड़े में फेंक देता : राहुल

कुआलालंपुर, 10 मार्च: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जब शनिवार को यह पूछा गया कि अगर वह सरकार में होते तो नोटबंदी को किस तरीके से लागू करते, इसके जवाब में उन्होंने सभी को चकित कर दिया। राहुल ने अपने जवाब में कहा, "अगर मैं प्रधानमंत्री होता और किसी ने मुझे वह फाइल दी होती, जिस पर नोटबंदी लिखा होता तो मैं उसे कूड़े में डाल देता।"

मलेशिया में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान गांधी ने कहा, "खिड़की से बाहर कूड़े में फेंक देता। मुझे लगता है कि नोटबंदी के साथ यही होना चाहिए था।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। 

कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम की आलोचना की थी और कहा था कि इसने भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है।

Web Title: Rahul Gandhi addresses Indian Diaspora in Kuala Lumpur, I can't go with demonetisation as PM

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे