Maharashtra ki khabar: सभी विभाग अपने खाते निजी बैंकों से हटाकर सरकारी बैंकों में खोले, उद्धव सरकार का निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2020 04:18 PM2020-03-15T16:18:23+5:302020-03-15T16:18:23+5:30

महाराष्ट्र सरकार के वित्त विभाग ने परिपत्र में कहा, ‘‘सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों और निगमों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि बैंकिंग से संबंधी उनके सारे क्रिया-कलाप सिर्फ सरकारी बैंकों के साथ ही हों।’’

Maharashtra departments open accounts private banks and government banks, Uddhav government directive | Maharashtra ki khabar: सभी विभाग अपने खाते निजी बैंकों से हटाकर सरकारी बैंकों में खोले, उद्धव सरकार का निर्देश

सभी सरकारी योजनाओं का पैसा रखने के लिये निजी या सहकारी बैंकों में खोले गये सभी खाते एक अप्रैल तक बंद करा दिये जाने चाहिये।

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने इस बाबत सभी विभागों को एक परिपत्र जारी किया। सभी सरकारी योजनाओं का पैसा रखने के लिये निजी या सहकारी बैंकों में खोले गये सभी खाते एक अप्रैल तक बंद करा दिये जाने चाहिये।

मुंबईःमहाराष्ट्र सरकार ने रिजर्व बैंक की अपील के बावजूद राज्य सरकार के सभी विभागों को अपने खाते निजी बैंकों से हटाकर सरकारी बैंकों में खोलने का निर्देश दिया।

महाराष्ट्र सरकार ने इस बाबत सभी विभागों को एक परिपत्र जारी किया। रिजर्व बैंक ने कुछ राज्यों द्वारा निजी बैंकों में खाते बंद कर सरकारी बैंकों में खोलने की खबरों को लेकर बृहस्पतिवार को सभी राज्यों को पत्र लिखकर ऐसा नहीं करने की अपील की थी।

महाराष्ट्र सरकार के वित्त विभाग ने परिपत्र में कहा, ‘‘सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों और निगमों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि बैंकिंग से संबंधी उनके सारे क्रिया-कलाप सिर्फ सरकारी बैंकों के साथ ही हों।’’

परिपत्र में कहा गया कि वेतन व भत्ता समेत सभी सरकारी योजनाओं का पैसा रखने के लिये निजी या सहकारी बैंकों में खोले गये सभी खाते एक अप्रैल तक बंद करा दिये जाने चाहिये। सरकार ने 11 सरकारी बैंकों की सूची के साथ अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अप्रैल से कर्मचारियों के वेतन और भत्ते सिर्फ सरकारी बैंकों से दिये जायें।

सरकार ने सभी पेंशनभोगियों को अपने खाते सरकारी बैंकों में हस्तांतरित करने को भी कहा। सरकार ने इसके लिये उन 13 बैंकों की सूची भी जारी की, जिनके साथ राज्य सरकार का कारोबार है। राज्य सरकार ने सभी निगमों और उपक्रमों से भी यह सुनिश्चित करने को कहा उनके निवेश सिर्फ सरकारी बैंकों में जमा रहें।

Web Title: Maharashtra departments open accounts private banks and government banks, Uddhav government directive

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे