मध्य प्रदेश सियासी घटनाक्रम: बीजेपी विधायकों को लेकर निकलींं पांच बसें, विधायक गा रहे- बुरा न मानो होली है, देखें VIDEO

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 10, 2020 10:58 PM2020-03-10T22:58:33+5:302020-03-10T23:23:20+5:30

एक बस में बीजेपी के विधायक राज्य के सियासी घटनाक्रम पर गाते दिखे- ''बुरा न मानो.. होली है..।''

Madhya Pradesh: Five buses seen parked near BJP party office in Bhopal, MLAs sing Holi Songs, VIDEO | मध्य प्रदेश सियासी घटनाक्रम: बीजेपी विधायकों को लेकर निकलींं पांच बसें, विधायक गा रहे- बुरा न मानो होली है, देखें VIDEO

बस में गाना गाते बीजेपी विधायक। (फोटो- एएनआई)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय के पास पांच बसें तैयार खड़ी दिखाई दीं। बसों में बीजेपी विधायक इकट्ठा होते दिखे। इसके बाद बसें एयरपोर्ट के लिए निकलीं। एक बस में बीजेपी के विधायक राज्य के सियासी घटनाक्रम पर गाते दिखे- ''बुरा न मानो.. होली है..।'' इसके अलावा समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में वे होली के फिल्मी गाने भी गाते भी दिख रहे हैं। 

बीजेपी के एक विधायक विजय शाह ने कहा, ''हम या तो बेंगलुरु जा रहे हैं या दिल्ली।''

इसी बीच भोपाल हवाई अड्डे पर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा, ''यह शुरुआत है इस प्रकार सिंधिया जी की, यह अन्य प्रदेशों में भी जाएगी।''

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूबे के सियासी घटनाक्रम पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा, ''कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम बहुमत साबित कर देंगे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।''

बता दें कि मंगलवार (10 मार्च) को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ही पार्टी के 22 और विधायकों ने इस्तीफा दिया, जिसके बाद राज्य की सियासत में एकदम से घटनाक्रम बदला है और इसी के साथ राजनीतिक समीकरण भी। सिंधिया ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। अभी उनकी बीजेपी में शामिल होना बाकी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Five buses seen parked near BJP party office in Bhopal, MLAs sing Holi Songs, VIDEO

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे