शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दो उप मुख्यमंत्री होंगे, दो दर्जन से ज्यादा बन सकते हैं मंत्री, पीएम मोदी और अमित शाह से मिले सीएम

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 29, 2020 09:46 PM2020-06-29T21:46:01+5:302020-06-30T06:10:21+5:30

राज्य मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. राजभवन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिलने के कारण शपथ समारोह पुरानी विधानसभा यानि मिंटो हाल में हो सकता हैं.

Madhya Pradesh bhopal Shivraj cabinet expanded today two Deputy Chief Ministers two dozen become ministers PM Modi and Amit Shah | शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दो उप मुख्यमंत्री होंगे, दो दर्जन से ज्यादा बन सकते हैं मंत्री, पीएम मोदी और अमित शाह से मिले सीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के केन्द्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रमुख रूप से मुलाकात की. (file photo)

Highlightsकार्यवाहक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.मंत्रिमंडल विस्तार में लगभग दो दर्जन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ दिल्ली गए थे.

भोपालः मध्य प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कल 30 जून को हो सकता है. वैसे अभी तक औपचारिक तौर पर शपथ ग्रहण सामरोह की घोषणा नहीं हुई है.

इसके बावजूद भी यह तय माना जा रहा है कि कोई बड़ी दिक्कत रहीं आई तो कल नवनियुक्त मंत्रियों का  शपथ समारोह हो जाएगा. इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. राजभवन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिलने के कारण शपथ समारोह पुरानी विधानसभा यानि मिंटो हाल में हो सकता हैं.

इसके लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई है. कार्यवाहक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. मंत्रिमंडल विस्तार में लगभग दो दर्जन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.

केंद्रीय नेतृत्व से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ दिल्ली गए थे. इसी बीच आज गृह और स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भी दिल्ली बुला लिया गया.

मुख्यमंत्री ने कल से लेकर आज तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के केन्द्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रमुख रूप से मुलाकात की.

जानकर सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के विस्तार में नए चेहरों को ज़्यादा स्थान देने के  केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाध बाद अब, पूर्व मंत्रियों राजेंद्रप्रसाद शुक्ला, अजय विस्नोई, गौरीशंकर विसेन, रामपाल सिंह के नामों पर पेंच फँस गया है. मुख्यमंत्री  इसको लेकर पार्टी नेतृत्व से देर रात तक मशविरा कर रहे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब कल सुबह 30 जून को सुबह 7 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए  रवाना होंगे.पहले तय कार्यक्रम  के अनुसार मुख्यमंत्री आज रात को ही भोपाल वापस आने वाले थे.

चौहान संभावित मंत्रियों के नामों पर भाजपा नेतृत्व से अंतिम  बात करने के लिए आज रात्रि भी दिल्ली में ही रहेंगे

इसी बीच यह सूचना आई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभावित मंत्रियों के नामों पर भाजपा नेतृत्व से अंतिम  बात करने के लिए आज रात्रि भी दिल्ली में ही रहेंगे. क्योंकि अभी भी कई नामों पर पेंच फंसा हुआ है.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सुबह  विशेष विमान से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिल्ली से भोपाल लौटेंगे.  

बताया जा रहा है कि सिंधिया के साथ भाजपा में आए 22 में से 10  लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है.  भाजपा के पुराने और नए चेहरों के बीच सामंजस्य बनाते हुए लगभग 15 लोगों को शपथ दिलाई जा सकती है.  इसके साथ ही माना जा रहा है कि राज्य में दो मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. इनमें एक डा. नरोत्तम मिश्रा और दूसरे तुलसी सिलावट का नाम लगभग तय माना जा रहा  है.

जिन सिंधिया समर्थकों का मंत्री बनना लगभग तय

सिंधिया समर्थक  पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व विधायक एंदल सिंह कंसाना, पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक रणवीर जाटव और पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह का मंत्री बनना तय माना जा रहा है.

भाजपा के पुराने चेहरे जो हैं मंत्री बनने की दौड़ में

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव , पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह  पूर्व मंत्री विजय शाह, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री यशोधरा राजे, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री संजय पाठक, पूर्व मंत्री  अजय विश्नोई, पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह नागौद,पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक के नाम संभावित मंत्रियों की सूची में प्रमुखता से लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही   भोपाल से पूर्व राज्य मंत्री विश्वास सांरग और विधायक रामेश्वर शर्मा में से कोई एक इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला और विधायक मालिनी गौड़ में से कोई एक मंत्री बन सकता है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Shivraj cabinet expanded today two Deputy Chief Ministers two dozen become ministers PM Modi and Amit Shah

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे