नरोत्तम मिश्रा और कमलनाथ में ठनी, जेल मंत्री बोले- पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार और पार्टी को ले आए सड़क पर
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 10, 2020 18:52 IST2020-08-10T18:52:28+5:302020-08-10T18:52:28+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो शाप जारी करने पर राज्य के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए हमलों को लेकर आज राज्य के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके बयानों पर तंज कसा है.

मेरे से पूछो कैसे झूठे प्रकरण लगाए जाते हैं, मैं चश्मदीद हूं, 15 महीने में आपने कैसे और कितने झूठे प्रकरण दर्ज कराए. (file photo)
भोपालः पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सड़क पर उतरने के बयान पर तंज करते हुुए म.प्र. के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सड़क पर उतरने के बजाय लोगों के दिलों में उतरने की बात करें.
उन्हें मानना चाहिए कि छिंदवाड़ा के बाहर भी संसार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो शाप जारी करने पर राज्य के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए हमलों को लेकर आज राज्य के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके बयानों पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि कमलनाथ की ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क पर उतरने की बात कहने के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी और आपकी सरकार सड़क पर आ गई. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को जनता के दिलों में उतरने की बात कहनी चाहिए. छिंदवाड़ा से बाहर भी संसार है.
पूर्व मंत्री पर प्रकरण दर्ज कराए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि क्या पूर्व मंत्री पर प्रकरण दर्ज हुआ है वह झूठा है. क्या एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता है, जिस पर झूठे प्रकरण दर्ज किए गए है. उन्होंने कहा कि मेरे से पूछो कैसे झूठे प्रकरण लगाए जाते हैं, मैं चश्मदीद हूं, 15 महीने में आपने कैसे और कितने झूठे प्रकरण दर्ज कराए.
दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज किए जाने का पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस द्वारा विरोध किया जा रहा है, वहीं भाजपा और मंत्रियों ने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पटवारी पर दर्ज एफआईआर को लेकर कहा कि पटवारी ने प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है और इसलिए जीतू पटवारी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए.
ट्रक और बस आपरेटर्स की हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन
मध्यप्रदेश में ट्रक और बस आपरेटर्स की हड़ताल को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार को जल्द ही आपरेटर्स की मांगों को मानकर राहत देना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में ट्रक आपरेटर्स और बस आपरेटर्स कोरोना के इस संकट काल को देखते हुए डीजल पर लगने वाले करो में कमी व रोड टैक्स सहित अन्य करों में राहत की मांग निरंतर कर रहे है. मैंने भी कई बार इनकी मांगों को दोहराया है व मुख्यमंत्री को इस संबंध में राहत प्रदान करने संबंधी पत्र भी लिखे है.
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बस आपरेटर्स ने विरोधस्वरूप अपनी बसों का संचालन बंद कर रखा है और अब आज से ट्रक एसोसिएशन ने भी प्रदेश में तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. इससे व्यापार -व्यवसाय प्रभावित होगा व बसों के बंद रहने से आम जनजीवन पहले से ही प्रभावित है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उनकी मांगों का समर्थन करती है और हम सरकार से माँग करते है कि जनहित में उनकी मांगों को तत्काल मान कर उन्हें राहत प्रदान की जाए.