लोकसभा चुनावः नेताओं ने खेला जाति कार्ड, सियासी बयानबाजी से वोटरों को लामबंद करने की कोशिश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 18, 2019 09:15 AM2019-04-18T09:15:16+5:302019-04-18T09:15:16+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक रैली में जाति का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भाजपा ने इसलिए चुना ताकि गुजरात चुनाव में उनकी जाति के मतदाताओं को खुश किया जा सके.

lok sabha election: leaders plays caste card include narendra modi rahul gandhi before second phase voting | लोकसभा चुनावः नेताओं ने खेला जाति कार्ड, सियासी बयानबाजी से वोटरों को लामबंद करने की कोशिश

लोकसभा चुनावः नेताओं ने खेला जाति कार्ड, सियासी बयानबाजी से वोटरों को लामबंद करने की कोशिश

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में महाराष्ट्र की 10 सीटों का समावेश है. वोटिंग से पहले नेताओं की सियासी बयानबाजी चरम पर है. बुधवार को वोटरों को लामबंद करने के लिए नेताओं ने जाति और धर्म कार्ड खेला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक रैली में जाति का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भाजपा ने इसलिए चुना ताकि गुजरात चुनाव में उनकी जाति के मतदाताओं को खुश किया जा सके. आयोग के लिए यह बात चिंता का विषय है कि वोटरों को भ्रमित करने की कोशिश करने पर मायावती, योगी आदित्यनाथ, आजम खान और मेनका गांधी पर बैन के बावजूद अन्य नेताओं पर कार्रवाई का कोई असर नहीं हो रहा है

महाराष्ट्र के माढ़ा में प्रधानमंत्री

पिछड़ा होने के कारण कांग्रेस मुझे गाली दे रही है पिछड़ा होने के कारण कांग्रेस के लोगों ने मुझे गालियां दीं और अब वे पूरे पिछड़े वर्ग (चौकीदार) को ही चोर बताने में लगे हुए हैं. कांग्रेस और उसके साथी कहते हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं वे सब चोर हैं. कांग्रेस के 'नामदार' पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं.

राजस्थान में गहलोत

समुदाय विशेष के वोट पाने भाजपा ने कोविंद जी को बनाया राष्ट्रपति गुजरात चुनाव में फायदा उठाने के लिए भाजपा ने रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया ताकि कोली समुदाय को अपने पाले में लाया जा सके. चूंकि गुजरात में चुनाव आ रहे थे. वे घबरा गए थे कि हमारी सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही है. मेरा मानना है कि कोविंदजी को जातीय समीकरण बैठाने के लिए राष्ट्रपति बनाया गया और आडवाणी साहब छूट गए. हालांकि टिप्पणी पर विवाद होने पर गहलोत ने कुछ घंटे बाद कहा कि उनकी टिप्पणी को 'गलत तरीके से पेश किया गया.'

राहुल ने पापनाशिनी नदी की पवित्र धारा में बली तर्पण किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदिर के पथरीले रास्तों पर नंगे पांव चलकर पूजा-अर्चना की और पापनाशिनी नदी की पवित्र धारा में बली तर्पण किया. यह एक परंपरा होती है, जिसके तहत राहुल ने अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

प्रियंका गांधी को लेकर उमा ने कहे अपशब्द 'चोर की पत्नी'

भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि देश प्रियंका गांधी वाड्रा को एक चोर (रॉबर्ट वाड्रा) की पत्नी के तौर पर जानता है. वे उत्तरप्रदेश की जनता पर कोई असर नहीं डाल पाएंगी. जिसके पति पर चोरी का आरोप हो, उनका जनता पर क्या असर होगा?

Web Title: lok sabha election: leaders plays caste card include narendra modi rahul gandhi before second phase voting

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे