प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले पर योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा, कहा- आपने अपराध रोका नहीं, अपराधियों की तरह व्यवहार किया

By भाषा | Published: September 30, 2020 10:14 AM2020-09-30T10:14:37+5:302020-09-30T10:14:37+5:30

हाथरस में 19 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप और उसकी मौत को लेकर प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने रात में कराए गए अंतिम संस्कार पर भी सवाल उठाए हैं।

Hathras Gangrape incident Priyanka Gandhi seeks resignation of Yogi Adityanath | प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले पर योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा, कहा- आपने अपराध रोका नहीं, अपराधियों की तरह व्यवहार किया

हाथरस मामले पर प्रियंका गांधी ने मांगा योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा (फाइल फोटो)

Highlightsहाथरस गैंगरेप मामले पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफाप्रियंका गांधी ने कहा- 'सरकार ने अंतिम संस्कार का भी अधिकार छीना, मृतका को सम्मान तक नहीं दिया'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता का पुलिस द्वारा कथित तौर पर अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा और आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार में सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया।’ 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया। घोर अमानवीयता। आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया। अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दोगुना अत्याचार किया।’ 

उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ, आप इस्तीफा दो। आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।’ खबरों के मुताबिक, पुलिस ने हाथरस मामले की पीड़िता का मंगलवार देर रात अंतिम संस्कार कर दिया।

गौरतलब है कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह यहां सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Web Title: Hathras Gangrape incident Priyanka Gandhi seeks resignation of Yogi Adityanath

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे