खट्टर सरकार के विश्वास प्रस्ताव जीतने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- जनता की नजर में गिर गई यह सरकार

By अनुराग आनंद | Published: March 11, 2021 07:29 AM2021-03-11T07:29:42+5:302021-03-11T07:32:03+5:30

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बुधवार को कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जीत हासिल की है।

Former CM Bhupendra Singh Hooda on winning the motion of confidence of the Khattar government said - this government has fallen in the eyes of the public | खट्टर सरकार के विश्वास प्रस्ताव जीतने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- जनता की नजर में गिर गई यह सरकार

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है।कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ विधानसभा में 55 वोट पड़े जबकि समर्थन में 32 मत पड़े।

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को भले ही हरा दिया हो लेकिन वह ‘‘लोगों की नजर में गिर गई है।” हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को गिरा दिया।

मत विभाजन के बाद प्रस्ताव गिर गया। हुड्डा ने पत्रकारों से कहा, “ जननायक जनता पार्टी (जजपा) और (सात में से पांच) निर्दलीय विधायक, जो सरकार के सहयोगी हैं, उनके पास किसानों के लिए वोट करने और जन प्रतिनिधि होने की जिम्मेदारियों को पूर्ण करने का मौका था।”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सदन में कांग्रेस के विधायक किसानों के साथ मजबूती के खड़े रहे-

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सदन में कांग्रेस की भले ही सीमित संख्या हो, लेकिन “हम सदन में किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहे और अपनी जिम्मेदारी निभाई।” विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “ हमने उस सरकार के खिलाफ वोट दिया है, जिसने किसानों पर लाठीचार्ज कराया, आंसू गैस छुड़वाई, कड़ाके की सर्दी में उनपर पानी की बौछारे करवाईं और उन्हें झूठे मामलों में फंसाया।”

कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ विधानसभा में 55 वोट पड़े-

उन्होंने कहा, “ सरकार ने भले ही अविश्वास प्रस्ताव को हरा दिया हो लेकिन वह लोगों की नजरों में गिर गई है।” कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ विधानसभा में 55 वोट पड़े जबकि समर्थन में 32 मत पड़े। सदन के अंदर भी बेहद गर्म माहौल रहे। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पार्टी ने व्हिप जारी कर विधायकों को मन की बात कहने से रोक दिया। यदि पार्टी व्हिप जारी किए बिना अंतरमन की आवाज पर वोट देने के लिए कहते तो नतीजा कुछ औऱ होता। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Former CM Bhupendra Singh Hooda on winning the motion of confidence of the Khattar government said - this government has fallen in the eyes of the public

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे