दिल्ली चुनावः तेजस्वी बोले, सीएम नीतीश ने झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले, तनिक भर भी 'लज्जा' महसूस नहीं की

By भाषा | Published: February 3, 2020 06:52 PM2020-02-03T18:52:24+5:302020-02-03T18:52:24+5:30

राजद नेता तेजस्वी ने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कल दिल्ली में (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह जी के साथ चुनावी मंच साझा कर रहे थे। मंच पर अपनी सारी राजनीतिक दुर्दशा, चालाकी और मजबूरी को ना चाहते हुए भी प्रदर्शित कर ही गए।

Delhi Election: Tejashwi said, CM Nitish broke all old records of lying, did not feel 'shame' even at all | दिल्ली चुनावः तेजस्वी बोले, सीएम नीतीश ने झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले, तनिक भर भी 'लज्जा' महसूस नहीं की

शायद अब आप में स्वयं से भी सवाल-जवाब करने का आत्मबल नहीं रहा।

Highlightsआपके 15 वर्ष के कथित सुशासनी राज के बाद भी करोड़ों बिहारवासी पलायन क्यों कर रहे है ?बिहार से भी बदहाल मानते है तो आपकी मनोस्थिति को भगवान ही बेहतर समझ सकते हैं।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि नीतीश ने देश की राजधानी दिल्ली को बिहार से बदतर बताने में तनिक भर भी 'लज्जा' महसूस नहीं की।

राजद नेता तेजस्वी ने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कल दिल्ली में (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह जी के साथ चुनावी मंच साझा कर रहे थे। मंच पर अपनी सारी राजनीतिक दुर्दशा, चालाकी और मजबूरी को ना चाहते हुए भी प्रदर्शित कर ही गए। मंच साझा करने का ऐसा उतावलापन कहें या चाटुकारिता का तक़ाज़ा कि उत्साह में वो अपने ही झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड खुद ही तोड़ गए और देश की राजधानी दिल्ली को बिहार से बदतर बताने में तनिक भर भी लज्जा महसूस नहीं कर रहे थे।’’

तेजस्वी ने कहा ''मुख्यमंत्री जी, यह बतायें कि आपके 15 वर्ष के कथित सुशासनी राज के बाद भी करोड़ों बिहारवासी पलायन क्यों कर रहे है ? अगर आप दिल्ली में आधारभूत संरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बिहार से भी बदहाल मानते है तो आपकी मनोस्थिति को भगवान ही बेहतर समझ सकते हैं।’’

उन्होंने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा, ''‪दिल्ली जाकर डबल इंजन सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि और केंद्रीय मदों में बिहार का हक़ माँगने की बजाय आप संविधान बदलने व अपने ही नागरिकों से नागरिकता छीनने वालों को लोकप्रिय और महानायक बता रहे हैं। शायद अब आप में स्वयं से भी सवाल-जवाब करने का आत्मबल नहीं रहा। सिद्धांत, विचार, नैतिकता और अंतरात्मा तो आपने जनादेश का सौदा करते समय ही बेच दी थी।'' ‬

तेजस्वी ने सवाल किया, ''मुख्यमंत्री जी, दिल्ली में यह तो बता देते आपने कितने कारख़ाने और कंपनियां बिहार में खुलवाई है? कितने युवाओं को रोज़गार दिया है? कितनी चीनी मिल, राइस मिल, जूट मिल को बंद करवाया है?'' उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, '' अपनी सरकार का 15 साल का तो हिसाब गिना नहीं सकते पर विपक्षी सरकारों का हिसाब माँगने दिल्ली तक पहुँच गए। इसे कहते है-एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी।'' 

Web Title: Delhi Election: Tejashwi said, CM Nitish broke all old records of lying, did not feel 'shame' even at all

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे