नई दिल्ली, 20 फरवरी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के द्वारा हाथापाई की खबर सामने आई है। एएनआई के मुताबिक अंशु प्रकाश ने बताया 'सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने बदसलूकी की।' इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई है। फिलहाल मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मामले की शिकायत करने उपराज्यपाल के ऑफिस पहुंचे हैं। इस मामले में एसोसिएशन ने आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कमल हासन कल करेंगे अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च, अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल
इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के 2.5 लाख परिवारों का आधार राशन कार्ड से नहीं जुड़े होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाया है। इसके कारण उन क्षेत्र के विधायकों पर लोगों का काफी दबाव है। इसी पर मुख्यमंत्री के घर पर विधायकों की बैठक थी। लेकिन पार्टी ने मुख्य सचिव ने के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार किया है और कहा कि वह विधायकों और मुख्यमंत्री के प्रति नहीं बल्कि उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैं।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने विज्ञापन पर पिछली सरकारों से 4 गुना ज्यादा किया खर्च, इतने करोड़ झोंके
इस बीच बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर तानाशाही का आरोप भी लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को रात 12 बजे तानाशाही अंदाज में बुलाया और विधायकों के सामने बदसलूकी की। सत्ता के नशे में चूर मुख्यमंत्री को इस बात की चिंता थी कि आखिर विज्ञापन पर और अधिक धन मुहैया क्यूं नही कराया जा रहा। आप के नेतृत्व में राज्य की ये स्थिति है।' यह ट्वीट उन्होंने उप-राज्यपाल, गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा।