वोट डालने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा- मुझे देश में PM चाहिए, चौकीदार ढूंढना होगा तो नेपाल चला जाऊंगा 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 23, 2019 12:30 PM2019-04-23T12:30:37+5:302019-04-23T12:30:37+5:30

हार्दिक पटेल ने कहा, 'चौकीदार ढूंढना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा, मुझे देश में पीएम चाहिए जो इस देश की अर्थव्यवस्था को, शिक्षा को, युवाओं, जवानों को मजबूत कर सके। मुझे चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए।'

Congress leader Hardik Patel slams on narendra modi after casting his vote in Viramgam | वोट डालने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा- मुझे देश में PM चाहिए, चौकीदार ढूंढना होगा तो नेपाल चला जाऊंगा 

वोट डालने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा- मुझे देश में PM चाहिए, चौकीदार ढूंढना होगा तो नेपाल चला जाऊंगा 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में वोट दालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए। 

हार्दिक पटेल ने कहा, 'चौकीदार ढूंढना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा, मुझे देश में पीएम चाहिए जो इस देश की अर्थव्यवस्था को, शिक्षा को, युवाओं, जवानों को मजबूत कर सके। मुझे चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए।'

वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोकतंत्र का पर्व मतलब चुनाव है। मैं इस चुनाव का हिस्सा बन देश को मजबूत बनाने के लिए अपना वोट कर आया हूं। मेरा वोट देश को अच्छा और सच्चा प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय।'



आपको बता दें, गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित 370 अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां बीजेपी ने 2014 के चुनावों में सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मतदान करवाने के लिए सूब में कुल 51,851 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बड़ी तादाद में राज्य पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों के कर्मियों को मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। 

अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं वहीं केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह भाभोर दाहोद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के भरत सोलंकी आणंद लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं।

Web Title: Congress leader Hardik Patel slams on narendra modi after casting his vote in Viramgam



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.