दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार, अंतरिम प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मिले पार्टी नेता, नए अध्यक्ष सहित कई मुद्दे पर चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2020 01:04 PM2020-02-20T13:04:10+5:302020-02-20T13:04:10+5:30

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के अंतरिम प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राजेश लिलोठिया, हारुन यूसुफ, तरविंदर सिंह मारवाह, जितेंद्र कोचर और कुछ अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की।

Congress defeat in Delhi election, party leader met with interim in-charge Shakti Singh Gohil, discussed many issues including new president | दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार, अंतरिम प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मिले पार्टी नेता, नए अध्यक्ष सहित कई मुद्दे पर चर्चा

63 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी।

Highlightsवरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘प्रभारी ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से नए अध्यक्ष को लेकर उनकी राय जानी।दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अंतरिम प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के कई वरिष्ठ स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की।

जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक गोहिल ने राजेश लिलोठिया, हारुन यूसुफ, तरविंदर सिंह मारवाह, जितेंद्र कोचर और कुछ अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘प्रभारी ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से नए अध्यक्ष को लेकर उनकी राय जानी और इस बारे में चर्चा की कि चुनाव में करारी शिकस्त की क्या वजहें थीं और आगे पार्टी को फिर से कैसे खड़ा किया जा सकता है।’’

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया था। इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि वह न सिर्फ खाता खोलने में विफल रही, बल्कि उसका वोट प्रतिशत भी गिरकर पांच फीसदी से नीचे चला गया। यही नहीं, 63 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी।

Web Title: Congress defeat in Delhi election, party leader met with interim in-charge Shakti Singh Gohil, discussed many issues including new president

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे