पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- कोविड-19 से निपटने के लिए वित्तीय मदद के अनुरोध की हो रही अनदेखी

By भाषा | Published: June 14, 2020 09:18 PM2020-06-14T21:18:39+5:302020-06-14T21:19:48+5:30

पुडुचेरी में अब तक कोरोना वायरस से 176 लोग संक्रमित हो चुके है, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 82 लोग ठीक हो चुके हैं।

Center ignores request for financial help to deal with Kovid-19, says Narayanasamy | पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- कोविड-19 से निपटने के लिए वित्तीय मदद के अनुरोध की हो रही अनदेखी

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने केंद्र सरकार पर आर्थिक मदद नहीं करने का आरोप लगाया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsपुडुचेरी सीएम ने केंद्र पर आरोप लगाया कि धनराशि के आवंटन को लेकर कई बार किये गये अनुरोध की अनदेखी कर रही है।पुडुचेरी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार महामारी को फैलने से रोकने के लिए ईमानदारी के साथ कदम उठा रही है।’

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए धनराशि के आवंटन को लेकर कई बार किये गये अनुरोध की अनदेखी कर रही है। नारायणसामी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पुडुचेरी सरकार महामारी को फैलने से रोकने के लिए ईमानदारी के साथ कदम उठा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन केन्द्र सरकार वित्तीय मदद के लिए कई बार किये गये अनुरोध को नहीं सुन रही है...’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों के जीवन को लेकर चिंतित हैं और इसलिए अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद बढ़ाने का केन्द्र से अनुरोध कर रहे हैं।

नारायणसामी ने कहा कि महामारी की स्थिति को संभालने के लिए केन्द्र द्वारा धनराशि मंजूर नहीं किये जाने के कारण सामने आ रही मुश्किलों के बारे में वह 16 जून को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रस्तावित वीडियो कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा धनराशि नहीं उपलब्ध कराये जाने से पुडुचेरी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस पर काबू के लिए लोगों से भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

देशभर में 3.20 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 320922 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9195 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है। देशभर में 162379 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं और 149348 लोगों का इलाज चल रहा है।

Web Title: Center ignores request for financial help to deal with Kovid-19, says Narayanasamy

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे