BJP ने नहीं दिया उपचुनावों के नतीजों को तवज्जो, कहा- '2019 में हम ही जीतेंगे'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 31, 2018 11:45 PM2018-05-31T23:45:54+5:302018-05-31T23:50:32+5:30

उपचुनाव में हारने पर पार्टी ने कहा कि इस तरह के चुनावों में लोग प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के लिए वोट नहीं देते बल्कि ये चुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित होते हैं।

Bypolls 2018, BJP, Narendra Modi, Congress, Loksabha elections 2018 | BJP ने नहीं दिया उपचुनावों के नतीजों को तवज्जो, कहा- '2019 में हम ही जीतेंगे'

BJP ने नहीं दिया उपचुनावों के नतीजों को तवज्जो, कहा- '2019 में हम ही जीतेंगे'

नई दिल्ली, 31 मई: उपचुनावों के नतीजों को बीजेपी ने तवज्जो नहीं देते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी जीतने का दावा किया है।  उपचुनाव में हारने पर पार्टी ने कहा कि इस तरह के चुनावों में लोग प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के लिए वोट नहीं देते बल्कि ये चुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित होते हैं। इसके साथ ही कहा है कि वह उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में लोकसभा की एक-एक सीट पर चुनाव में हुई हार के कारणों का विश्लेषण करेगी। फिर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्र ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय राजनीति में हाशिये पर चली गई है। 

उन्होंने कहा, 'जहां तक कांग्रेस की बात है तो उसे लोकतंत्र में आलोचना का अधिकार है लेकिन तथ्य यह है कि विपक्षी दल भारतीय राजनीति में आज हाशिये पर चली गई है।' उत्तरप्रदेश के मामले का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा कि राज्य चुनावों से पहले बीजेपी अधिकतर उपचुनावों में हारी थी, इसके बावजूद वह विधानसभा चुनावों में 325 सीटों पर जीती थी। 

उन्होंने आगे कहा, 'लोग इस तरह के चुनावों में अपना सीएम या पीएम नहीं चुनते। वे स्थानीय मुद्दों पर वोट देते हैं लेकिन राष्ट्रीय चुनावों में उन्हें जब अपना नेता चुनना होगा तो भाजपा सबसे आगे होगी।' पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 'पी' फॉर परफॉर्मेंस और 'एम' फॉर 'मेहनत' की जरूरत होती है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में है। उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2019 के आम चुनावों में 2014 के आम चुनावों की तुलना में ज्यादा सीटें जीतेगी।'

(भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: Bypolls 2018, BJP, Narendra Modi, Congress, Loksabha elections 2018

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे