राजस्थान में उपचुनावः पायलट ने कहा- दोनों विधानसभा क्षेत्र में हमारी शानदार जीत होगी, भाजपा को हराएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2019 01:42 PM2019-10-10T13:42:17+5:302019-10-10T13:42:17+5:30

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ‘‘दोनों विधानसभा क्षेत्र में हमारी शानदार जीत होगी। हमारी कोशिश है कि जनता इस चुनाव में सरकार के अच्छे काम के आधार पर मतदान करे। जनता को भावनाओं में बहकर या ऐसे मुद्दों पर मतदान नहीं करना चाहिए जिन पर दिल्ली के बड़े बड़े नेता यहां आकर भाषण दे रहे हैं।’’

By-elections in Rajasthan: Pilot said- We will have a spectacular victory in both the assembly constituencies, will defeat BJP | राजस्थान में उपचुनावः पायलट ने कहा- दोनों विधानसभा क्षेत्र में हमारी शानदार जीत होगी, भाजपा को हराएंगे

कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है।

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय मुद्दों के चुनाव हैं। सरकार के कामकाज को लोग परख रहे हैं ।उल्लेखनीय है कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को भरोसा जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए इसी महीने होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।

पायलट ने कहा, ‘‘दोनों विधानसभा क्षेत्र में हमारी शानदार जीत होगी। हमारी कोशिश है कि जनता इस चुनाव में सरकार के अच्छे काम के आधार पर मतदान करे। जनता को भावनाओं में बहकर या ऐसे मुद्दों पर मतदान नहीं करना चाहिए जिन पर दिल्ली के बड़े बड़े नेता यहां आकर भाषण दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय मुद्दों के चुनाव हैं। सरकार के कामकाज को लोग परख रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों सीटों पर अच्छे बहुमत के साथ हम जीतेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा।

कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपील कि सभी नवनिर्वाचित सांसद अपने अपने गांव चुन कर गोद लें ताकि उन गांवों में विकास करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्य करवा रही है। 

Web Title: By-elections in Rajasthan: Pilot said- We will have a spectacular victory in both the assembly constituencies, will defeat BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे