लोकसभा चुनाव में प्रचार पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा 1141.72 करोड़ रुपये किए खर्च, जानों कांग्रेस ने कितना किया

By भाषा | Published: March 21, 2020 06:07 AM2020-03-21T06:07:16+5:302020-03-21T06:12:45+5:30

गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सात राष्ट्रीय दलों सहित 32 क्षेत्रीय दलों में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 626.36 करोड़ रुपये खर्च किये, जो कि सभी दलों के खर्च का 24 प्रतिशत है।

BJP spent maximum Rs 1141.72 crore on campaigning in Lok Sabha elections, know how much Congress did | लोकसभा चुनाव में प्रचार पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा 1141.72 करोड़ रुपये किए खर्च, जानों कांग्रेस ने कितना किया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले साल जून में हुये लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक खर्च सत्तारूढ़ भाजपा ने किया। चुनाव सुधार से संबंधित शोध संस्था एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने चुनाव में 1141.72 करोड़ रुपये खर्च किये।गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सात राष्ट्रीय दलों सहित 32 क्षेत्रीय दलों में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 626.36 करोड़ रुपये खर्च किये, जो कि सभी दलों के खर्च का 24 प्रतिशत है।

पिछले साल जून में हुये लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक खर्च सत्तारूढ़ भाजपा ने किया। चुनाव सुधार से संबंधित शोध संस्था एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने चुनाव में 1141.72 करोड़ रुपये खर्च किये। यह सभी दलों के कुल चुनाव खर्च का 44 प्रतिशत है।

गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सात राष्ट्रीय दलों सहित 32 क्षेत्रीय दलों में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 626.36 करोड़ रुपये खर्च किये, जो कि सभी दलों के खर्च का 24 प्रतिशत है।

रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान, 32 राजनीतिक दलों ने प्रचार पर 1495.41 करोड़ रुपये, यात्रा पर 567.19 करोड़ रुपये, उम्मीदवारों पर 528.94 करोड़ रुपये और अन्य मद में 399.03 करोड़ रूपये के व्यय का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है।

आयोग को राजनीतिक दलों द्वारा मुहैया कराये गये प्रचार खर्च के ब्योरे के विश्लेषण पर आधारित एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार पर सर्वाधिक (49.94 प्रतिशत) खर्च किया जबकि उम्मीदवारों पर 17.67 प्रतिशत व्यय किया ।

चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों को प्राप्त चंदे के ब्योरे के मुताबिक सात राष्ट्रीय और 25 क्षेत्रीय दलों को कुल 6405.59 करोड़ रुपये की राशि मिली। इसमें सात राष्ट्रीय दलों को 5544.34 करोड़ रुपये (86.55 प्रतिशत) और क्षेत्रीय दलों को 861.25 करोड़ रुपये (13.45प्रतिशत) की राशि मिली। सभी 32 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने कुल मिले चुनावी चंदे में से 2591.39 करोड़ रुपये खर्च किये। इसमें राष्ट्रीय दलों का कुल व्यय 2004.99 करोड़ रुपये (77.37प्रतिशत) रहा।

Web Title: BJP spent maximum Rs 1141.72 crore on campaigning in Lok Sabha elections, know how much Congress did