बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का ट्वीट-जनहित में जारी, कृपया आप सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकलिए...

By एस पी सिन्हा | Published: January 15, 2021 06:26 PM2021-01-15T18:26:29+5:302021-01-15T18:27:46+5:30

राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट में आगे लिखा है कि भ्रष्टाचार चरम पर है और कुर्सीवादी सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बांट गहरी निंद्रा में है.”

bihar patna rupesh singh murder case tejashwi yadav attack cm nitish kumar government patna | बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का ट्वीट-जनहित में जारी, कृपया आप सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकलिए...

सत्ता संरक्षित अपराधी कभी भी कहीं भी तांडव कर, किसी को भी लूट, अपहरण कर, गोली मार देते है. (file photo)

Highlights तेजस्वी यादव ने जनहित के लिए एक संदेश देते हुए सरकार पर तंज कसा है. बिहार की अनैतिक असमर्थ सरकार में विधि व्यवस्था समाप्त है. बलात्कारी सरेआम मां, बहन, बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे है.

पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री को अपने घेरे में ले लिया है.

अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर ट्वीटर के जरिये हमला करते हुए कहा कि, “माननीय मुख्यमंत्री जी से बिहार संभल नहीं रहा. अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे क्योंकि आरसीपी टैक्स योजना के तहत उनका पदस्थापन होता है. अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते. 

तेजस्वी ने ट्वीट में आगे लिखा है कि भ्रष्टाचार चरम पर है और कुर्सीवादी सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बांट गहरी निंद्रा में है.” लॉ एंड ऑर्डर को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी बिहार में हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिसे लेकर अब तेजस्वी यादव ने जनहित के लिए एक संदेश देते हुए सरकार पर तंज कसा है.

उन्होंने ट्वीट कर आगे लिखा है कि 'जनहित में जारी, कृपया आप सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकलिए. बिहार की अनैतिक असमर्थ सरकार में विधि व्यवस्था समाप्त है. सत्ता संरक्षित अपराधी कभी भी कहीं भी तांडव कर, किसी को भी लूट, अपहरण कर, गोली मार देते है. बलात्कारी सरेआम मां, बहन, बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे है.'

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी ने ट्वीट किया था कि तेजस्वी यादव ने लिखा था कि' बिहार में अब लोगों को घर में भी डर लगने लगा है. सरकार और पुलिस लोगों की हिफाजत करने में फेल हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक के नाम पर “भिक्षा बैठक” कर आरसीपी टैक्स अंतर्गत वसूली मांगने में लीन हैं.' यहां बता दें कि, पटना में रुपेश हत्याकांड के बाद से ही बिहार की सियासत में हलचल मच गयी है और हर कोई इस हत्या के पीछे का कारण जानना चाहता है.

Web Title: bihar patna rupesh singh murder case tejashwi yadav attack cm nitish kumar government patna

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे