'बिहार में का बा' पर आपस में उलझीं दो लोक गायिका मैथिली और नेहा, राजनीतिक पार्टियों को मिला नया मुद्दा

By रामदीप मिश्रा | Published: October 17, 2020 02:47 PM2020-10-17T14:47:42+5:302020-10-17T14:52:37+5:30

मैथिली के वीडियो को सत्ता पक्ष जमकर भुना रहा है, वहीं विपक्ष नेहा के गाने के जरिए बीजेपी और जेडीयू से सवाल खड़े कर रहा है। दोनों से तीखी बयानबाजी की जा रही है।

bihar elections: bihar me ka ba, maithili thakur, neha singh rathor | 'बिहार में का बा' पर आपस में उलझीं दो लोक गायिका मैथिली और नेहा, राजनीतिक पार्टियों को मिला नया मुद्दा

फाइल फोटो

Highlightsसोशल मीडिया पर दो युवा लोक गायिका आपस में उलझ गई हैं, जोकि खूब वायरल हो रहा है। 'बिहार में का बा' मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने गाना गाया है।

पटनाः बिहार चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं और नेता धुआंधार प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दो युवा लोक गायिका आपस में उलझ गई हैं, जोकि खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, 'बिहार में का बा' मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने गाना गाया है। विपक्ष इस गाने के मुद्दा बनाकर सत्ता पक्ष से सवाल कर रहाल है, जिसका जवाब न केवल बीजेपी और जेडीयू दे रही है बल्कि दूसरी लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भी दिया है।

मैथिली ठाकुर ने वीडियो को ट्वीट कर विपक्ष को जवाब दिया है। उनका कहा है कि मिथिला में दरभंगा एयरपोर्ट, एम्‍स भी बन रहा है, हर गांव में सड़क, 24 घंटे बिजली है और जो स्‍कूल झोपड़ी में चल रहा था वो अब पक्‍के मकान में है। मैथिली ठाकुर ने अपने गाने के जरिए इशारों ही इशारों में नेहा सिंह पर निशाना साधा है। 

मैथिली ठाकुर का वीडियो वायरल होने के बाद नेहा सिंह उनके वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'लोक-कलाकारों को लोक के हितों से समझौता नहीं करना चाहिए।' मैथिली के वीडियो को सत्ता पक्ष जमकर भुना रहा है, वहीं विपक्ष नेहा के गाने के जरिए बीजेपी और जेडीयू से सवाल खड़े कर रहा है। दोनों से तीखी बयानबाजी की जा रही है।

आपको बता दें, राज्य में चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और तीन चरणों में होंगे। वहीं, नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक से आठ अक्टूबर के बीच चली। प्रदेश विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।   

Web Title: bihar elections: bihar me ka ba, maithili thakur, neha singh rathor

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे