अमेठी में बनेगा आशियाना, सांसद स्मृति ईरानी का होगा अपना घर, केंद्रीय मंत्री ने खरीदी जमीन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2021 07:16 PM2021-02-22T19:16:29+5:302021-02-22T19:17:29+5:30

अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यह आशियाना शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित सराय भागमानी गांव में बनेगा।

amethi mp smriti irani attack rahul gandhi purchase congress complete plot land registration own house | अमेठी में बनेगा आशियाना, सांसद स्मृति ईरानी का होगा अपना घर, केंद्रीय मंत्री ने खरीदी जमीन

आम चुनाव 2019 के पहले स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था।

Highlightsभू-स्वामी से 11 बिस्वा जमीन की कीमत तय होने के बाद दस्तावेज भी लिखा जा चुका है।भू-स्वामी फूलमती के पुत्र गया प्रसाद पांडे ने बताया कि उन्हें जमीन के लिए 12.9 लाख रुपए मिलने हैं।स्मृति ने अमेठीवासियों से वादा किया था कि उन्हें अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली में भटकना नहीं पड़ेगा।

अमेठीः कांग्रेस का सबसे मजबूत किला अमेठी को ध्वस्त करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब अमेठी में ही अपना आशियाना बनाने जा रही हैं।

स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने मकान बनाने के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद सोमवार को परोक्ष रूप से गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इतिहास गवाह है कि अमेठी का सांसद कभी यहां मकान बनाकर नहीं रहा और जनता को यह बात हमेशा खटकती रही।’

ईरानी ने मकान बनाने के लिए अमेठी में जमीन खरीदी है। उसकी रजिस्ट्री के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी की जनता के मन में हमेशा यह सवाल रहा कि क्या स्थानीय सांसद यहां मकान बनाकर रहेगा? 2019 के चुनाव में मैंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि मैं अमेठी में अपना मकान बनाऊंगी और जनता के सारे काम यही से होंगे। उसी वादे को पूरा करने के लिए मैंने आज मकान की जमीन की रजिस्ट्री करायी है।’’

ईरानी ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान मैंने अमेठी की जनता से जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बाईपास का निर्माण, सैनिक स्कूल की स्थापना आदि जैसे कुछ वादे किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से मैं उन्हें पूरा करने में सफल रही हूँ।’’

उन्होंने कहा कि वह लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अपने मकान के भूमि पूजन में आने का न्योता देंगी। अमेठी से 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी ने कहा था कि वह अमेठी में अपना मकान बनाएंगी और यहां के लोगों को अपने काम के लिए दिल्ली तक जाने की जररूत नहीं पड़ेगी।

सांसद ने आज अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित उप निबंधक कार्यालय में मकान के लिए जमीन की रजिस्ट्री करायी। उप निबंधक, गौरीगंज प्रवीण ओवराय ने बताया कि उनकी यह जमीन गौरीगंज की ग्राम सभा मेदन मवई में है।

Web Title: amethi mp smriti irani attack rahul gandhi purchase congress complete plot land registration own house

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे