पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी नेताओं में कोरोना का टीका लगवाने की होड़, निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण करवाने का निर्देश

By नितिन अग्रवाल | Published: March 3, 2021 07:52 AM2021-03-03T07:52:46+5:302021-03-03T07:53:03+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद बीजेपी नेता भी इसके लिए आगे आए हैं. बीजेपी नेताओं से अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर टीका लगवाने को कहा गया है.

After PM Narendra Modi BJP leaders gets direction to go constituencies for corona vaccination | पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी नेताओं में कोरोना का टीका लगवाने की होड़, निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण करवाने का निर्देश

बीजेपी नेताओं और मंत्रियों में कोरोना का टीका लगवाने की होड़ (फोटो- एएनआई)

Highlightsबीजेपी के कई बड़े नेताओं और मोदी सरकार के मंत्रियों ने कोरोना का टीका मंगलवार को लगवायाबीजेपी नेताओं से अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर टीका लगवाने और खुद भुगतान करने का निर्देश दिया गया हैबीजेपी की ओर से विपक्ष के नेताओं पर भी साधा गया निशाना, राजनीति बंद वैक्सीन लगवाने की बात कही

कोरोना वैक्सीन को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों के बीच दूसरे दौर के टीकाकरण में भाजपा नेताओं और मंत्रियों में टीका लगवाने की होड़ मच गई है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीकाकरण के बाद मंगलवार को कई मंत्रियों ने टीका लगवाया.

भाजपा ने अपने मंत्रियों और नेताओं को वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया है. नेताओं से अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर टीका लगवाने को कहा गया है. साथ ही डोज के लिए खुद भुगतान करने के लिए कहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट पहुंचे और वैक्सीन लगवाई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के रिसर्च एंड रेफर अस्पताल जाकर वैक्सीन का डोज लिया. अल्पसंख्सक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर में वैक्सीन लगवाई. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद वैक्सीन की डोज के लिए पटना के एम्स पहुंचे.

कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भी मंगलवार को ही वैक्सीन लगवाई. मोदी सरकार में शामिल कई अन्य मंत्रियों ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वैक्सीन की पहली डोज ली.

'वैक्सीन पर विपक्ष राजनीति बंद करे'  

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन न केवल भारत बल्किकई दूसरे देशों के लिए भी आशा की नई किरण लेकर आई है. भाजपा के नेता और मंत्री टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. अब विपक्ष के नेताओं को भी चाहिए कि वे राजनीति बंद कर अच्छे स्वास्थ्य के लिए वैक्सीन लगवाएं.

स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार दोपहर तक 1.49 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी. इनमें से 60 साल और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले 45 से 60 साल के बीच की आयु वाले 2.08 लाख से अधिक लोग थे.

Web Title: After PM Narendra Modi BJP leaders gets direction to go constituencies for corona vaccination

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे